प्रयागराज, सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का सोमवार को प्रतापगढ़ जनपद में आगमन हुआ। उन्होंने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कामों से खीझी कांग्रेस किसानों को भड़का रही है। किसान आंदोलन नहीं कर रहे हैं। किसानों का प्रदर्शन कांग्रेस द्वारा प्रायोजित है। कांग्रेस जन्मजात किसानों, गरीबों, मजदूरों की विरोधी है। प्रधानमंत्री किसानों के हित में जो काम कर रहे हैं, वह कांग्रेस को हजम नहीं हो पा रहा है। केंद्र सरकार ने किसानों के हित में जो फैसला लिया है, उससे किसानों को अभी और भविष्य में भी लाभ होगा।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सांसद संगमलाल गुप्ता की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए प्रतापगढ़ में कटरा मेदनीगंज आए थे। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में हो रहे एमएलसी चुनाव में भाजपा ने नौ सीटों पर प्रत्याशी उतारा है। कहा कि सभी सीटें भाजपा जीत रही है। डिप्टी सीएम हेलीकाप्टर से दोपहर करीब 12 बजे कटरा मेदनीगंज पहुंचे थे। उन्होंने पहले मां शीतला देवी का दर्शन पूजन किया। फिर मां गंगा की मूर्ति और गंगा सरोवर का अनावरण किया। फिर सांसद के आवास पर उनकी बेटी को आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद वह वाराणसी के लिए रवाना हो गए।डिप्टी सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। मंदिर गेट पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाया गया था। सीओ सिटी अभय पांडेय, कोतवाल विपिन ङ्क्षसह के अलावा पांच थानों के एसओ, 70 सिपाही हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक मुस्तैद थे।
» प्रतापगढ़ पुलिस ने मोटी रकम सहित पकड़े गए दो सगे भाई
» प्रतापगढ़ पुलिस के पीछा करने पर गोवंश से भरा कंटेनर पलटा,चार मवेशियों की मौत
» प्रतापगढ़ में पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़,एक बदमाश को लगी गोली
» प्रतापगढ़ में कोतवाली के चौकीदार से तमंचा सटाकर लूट
» महोबा-महिलाओं को बुंदेलखंड किसान यूनियन ने किया जागरूक
» महोबा-संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत बैठक का हुआ आयोजन
» महोबा-बदहाली की आगोश समाई व्यायामशाला की जल्द बदलेगी सूरत
» महोबा-टूर्नामेन्ट के समापन पर खिलाड़ियो ने जमकर दिखाया अपना प्रदर्शन
» अतर्रा-पीड़ित महिला की तहरीर पर थानापुलिस ने लिखा दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ