प्रतापगढ़ जिले में अंतू थाना क्षेत्र के रसूली बाजार स्थित शराब की दुकान से शराब मांगने के आरोपित दोनों सिपाही निलंबित कर दिए गए हैं। इस मामले का ऑडियो वायरल होने पर एसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है।प्रतापगढ़ जिले में ताला सिरिस्ताबाद निवासी हरिकेश सिंह की रसूली बाजार में शराब की सरकारी दुकान है। अंतू थाने में तैनात सिपाही प्रदीप पाल ने उनको पांच दिन पहले फोन करके एचसीपी अंगद राम को बीस पौवा शराब देने के लिए कहा था। बातचीत में ठेकेदार ने पांच या दस पौवा ही देने के साथ एसओ द्वारा बगैर उनके संज्ञान के किसी को शराब न देने के लिए कहने की बात कही। शराब कारोबारी ने सिपाही के बीच हुई बातचीत का ऑडियो बना लिया। यह ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर फैल गया था। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी। मामला सामने आने पर एसपी ने सख्त कार्रवाई कर दी।
» प्रतापगढ़ में डीएम कार्यालय पर धरने पर बैठे MLA धीरज ओझा, DM-SP से बहस के बाद फाड़ा कपड़ा
» भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के भाई को गोली मारने की धमकी
» प्रतापगढ़ में शराब माफिया की तलाश में दबिश देने गई थी पुलिस, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान
» प्रतापगढ़ में मिलावटी शराब पीने से सगे भाइयों समेत सात लोगों ने दम तोड़ा
» प्रतापगढ़ में होली पर दंपती की करेंट से मौत से छाया मातम
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ