प्रयागराज, । चलती ट्रेन में सफर के बीच जीआरपी के सिपाही ने प्रतियोगी छात्रा से पहले दोस्ती की और फिर प्रयागराज के एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। चार दिन बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई। शनिवार को आरोपित सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।बिहार प्रांत की रहने वाली युवती गाजियाबाद में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। सात मई को वह सासाराम बिहार में परीक्षा देने के लिए ट्रेन में सवार हुई। ट्रेन अलीगढ़ पहुंची तो यहां जीआरपी में तैनात सिपाही ललित कुमार निवासी फुलायची थाना मत्सेना जनपद फिरोजाबाद ड्यूटी करने चढ़ गया। इसी बीच छात्रा से उसकी दोस्ती हुई।ट्रेन में बातचीत करते हुए जीआरपी सिपाही ललित उसके साथ प्रयागराज जंक्शन आ गया। यहां ललित ने उसे ट्रेन से उतारा और खुल्दाबाद स्थित एक हाेटल में ले गया। छात्रा का आरोप है कि होटल में ललित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आठ मई को उसे सासाराम जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया और भाग निकला।चार दिन बाद वह लौटी और खुल्दाबाद पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने जीआरपी के सिपाही ललित कुमार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। शनिवार को पुलिस ने उसे बहाने से यहां बुलाया और फिर गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी खुल्दाबाद अनुराग शर्मा का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। वहीं, आरोपित जीआरपी के सिपाही ललित कुमार को जेल भेज दिया गया है।
» उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा की मौत, कई बच्चे अचेत
» सट्टेबाजी के अड्डे से सरगना समेत छह गिरफ्तार
» बालू सप्लायर को सरेशाम मारी गोली
» युवती को उठा ले गए बाइक सवार, मारपीट के बाद छोड़कर फरार
» प्रयागराज जंक्शन पर जीआरपी ने पकड़ी 81 लाख की नकदी
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ