प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने बुधवार को बालसन चौराहे के पास एक लेखपाल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उससे पूछताछ की गई तो वह रोने लगा। इसकी रिपोर्ट बनाकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी भेजी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार लेखपाल को वाराणसी की भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की कोर्ट में पेश किया जाएगा।फूलपुर तहसील के सेहुवाडीह बहरिया निवासी किसान रामफेर को पट्टे की जमीन की पैमाइश करानी थी। उसने क्षेत्रीय लेखपाल मसूद अहमद से संपर्क किया। आरोप है कि मसूद अहमद ने जमीन की पैमाइश के लिए उससे दस हजार रुपये मांगे। इसकी शिकायत रामफेर ने उप्र सतर्कता अधिष्ठान के एसपी से की। एसपी ने प्रारंभिक जांच की जिसमें आरोप सही पाया गया। इसके बाद लिखित शिकायत लेकर ट्रैप टीम का गठन किया गया। शिकायतकर्ता से टीम के सदस्यों ने बातचीत की और फिर लेखपाल को फोन लगाने के लिए कहा गया।रामफेर ने मसूद अहमद से बात की और उसे रुपये देने के लिए बालसन चौराहे पर बुलाया। लेखपाल यहां पहुंचा तो कुछ ही देर में रामफेर भी आ गया। आसपास उप्र सतर्कता अधिष्ठान की टीम के सदस्य भी तैनात हो गए। जैसे ही रामफेर ने लेखपाल मसूद अहमद को दस हजार रुपये दिए, वैसे ही टीम ने लेखपाल को पकड़ लिया। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर उसे थाने की हवालात में डाल दिया गया है।
» प्रयागराज हिंसा में उपद्रवियों के पोस्टर चिपकाए जारी
» मास्टर माइंड जावेद पंप और AIMIM जिलाध्यक्ष समेत 95 नामजद
» प्रयागराज में पथराव, पुलिस से झड़प व आगजनी, कई जख्मी, अब तक 35 गिरफ्तार
» सपा नेता का महिला के साथ अश्लील वीडियो वायरल
» घरेलू विवाद मे भतीजे ने चाचा की हत्या
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ