प्रयागराज, । अटाला में बवाल करने वाले 59 उपद्रवियोंं का पोस्टर बुधवार को पुलिस ने जारी कर दिया। पथराव, आगजनी, तोड़फोड़ में शामिल इन उपद्रवियों के पोस्टर को अटाला, पुलिस थाना, बाजार, चाैराहा और रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर चस्पा किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने आम लोगों से भी उपद्रवियों की पहचान करते हुए उसके बारे में जानकारी देने की अपील की है। ताकि अभियुक्तों को तस्दीक कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा सके। जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को अटाला, नुरुल्लाह रोड पर जमकर बवाल हुआ था। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव, बमबाजी करते हुए फायरिंग की थी।पीएसी के ट्रक समेत कई वाहनों को फूंक दिया था। पथराव में आइजी, आएएएफ इंस्पेक्टर सहित कुल 18 लोग जख्मी हुए थे। पुलिस की ओर से 95 नामजद और 54 सौ से अधिक अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृ़त किया। फिर बवाल के मास्टर माइंड जावेद पंप, मस्जिद के इमाम समेत 92 अभियुक्तों को नैनी जेल, बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जा चुका है। जावेद पंप का मकान भी ध्वस्त किया जा चुका है। सीसीटीवी और वीडियो फुटेज व अन्य माध्यमों से 59 ऐसे उपद्रवियों की तस्वीर मिली, जो बवाल में शामिल थे। मगर उनका नाम और पता के बारे में मालूम नही हो सका है। ऐसे में पुलिस ने बुधवार को सभी का पोस्टर जारी किया। इंटरनेट मीडिया पर पोस्टर को वायरल करने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर चस्पा किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि पोस्टर जारी होने के बाद वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में मदद मिलेगी।प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद अटाला में पांच दिन पहले हुए बवाल के मामले में पुलिस ने अब कई और उपद्रवियों की पहचान की है। यह सभी अपने अपने घरों में ताला लगा कर भागे हुए हैं। पुलिस इन सभी की तलाश कर रही है।एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि फरार उपद्रवियों के खिलाफ वारंट लिए जाने की तैयारी है। इसके बाद भी उपद्रवियों ने पुलिस और न्यायालय के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया तो उनके घरों की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।अटाला इलाके में हुए बवाल के मामले में अब तक पुलिस ने 92 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। अज्ञात उपद्रवियों की लगातार पहचान की कोशिश की जा रही है। 40 से अधिक और उपद्रवियों की पहचान की गई है। पुलिस जब इनके घरों पर पहुंची तो वहां ताला लटक रहा था। परिवार समेत उपद्रवी भागे हुए हैं। इनके करीबियों के साथ ही नाते रिश्तेदारों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज, वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो के माध्यम से इन उपद्रवियों की पहचान हुई है। इनके खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि उपद्रवियों ने जल्द ही पुलिस और न्यायालय के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उपद्रवियों को शरण देने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
» चावल-छोला के दाम को लेकर टकराव,चले लात-घूंसे और डंडे
» भैंस के चक्कर में आत्मदाह की कोशिश
» STF के हत्थे चढ़ा नकली नोट का तस्कर
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ