प्रयागराज, । आठ सौ रुपये के छीने जाने की शिकायत लेकर डीएसपी शुभम तोदी के पास पहुंचे फरियादी से न केवल जूता पालिश कराया बल्कि बिना फरियाद सुने भगा भी दिया। उस समय वह कारोबारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इसे लेकर व्यापारियों में नाराजगी है। हालांकि डीएसपी शुभम तोदी ने इन आरोपो से इनकार करते हुए कहा कि किसी ने झूठी अफवाह फैलाई है।हुआ यूं कि डीएसपी के खिलाफ एसएसपी का घेराव करने की चेतावनी व्यापारियों ने दी तो शुक्रवार को उन्होंने नैनी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को थाने में बुलवाया। वह व्यापारियों से बात कर रहे थे।उसी दौरान बड़ा चाका गांव निवासी जियालाल पत्नी के साथ पहुंचा। रोते हुए उसने डीएसपी को बताया कि साहब मेवालाल बगिया के पास मेरी जूता चप्पल की दुकान है। वहां फटे-पुराने जूते बनाने के साथ ही पालिश करता हूं। दुकान पर आए कुछ लोगों ने अपशब्द कहा और मारपीट कर आठ सौ रुपये छीन ले गए। इस पर डीएसपी ने उसे फटकारते हुए कहा कि पहले मेरे जूते पालिश करो, उसके बाद तुम्हारी बात सुनी जाएगी। परेशान जियालाल वहीं पास में बैठकर उनका जूता तब तक पॉलिस करता रहा, जब तक उन्होंने उसे रोका नहीं।यह देखकर व्यापारियों में असंतोष फैल गया, लेकिन डीएसपी के सामने सभी खामोश रहे। इस मामले में नैनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष केसरवानी और महामंत्री घनश्याम जायसवाल ने कहा कि यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। बोले डीएसपी -डीएसपी शुभम तोदी ने बताया कि ऐसा कोई आदमी थाने नहीं आया था। किसी से जूता पालिस नहीं कराया है। फोटो वायरल होने के सवाल पर बोले, मुझे कोई जानकारी नहीं है। किसी ने झूठी अफवाह फैलाई है।
» थरवई इलाके में ट्रेन के इंजन में बाइक फंसी, ट्रैक पर बाइक छोड़कर भाग गया युवक
» नैनी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अपराधी को लगी गोली
» हाथरस जाते समय गिरफ्तार PFI सदस्यों की याचिका पर हाई कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार से मांगा जवाब
» बाहुबली विधायक विजय मिश्र को बड़ा झटका, जेल बदलने की अर्जी इलाहाबाद हाई कोर्ट से खारिज
» प्रयागराज पुलिस ने अवैध हुक्काबार में अचानक मारा छापा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ