प्रयागराज,। माफिया अतीक अहमद के एक और करीबी एजाज अख्तर का तीन मंजिला आलीशान मकान प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की टीम ने रविवार को गिरवा दी। मकान का नक्शा पास न होने के कारण कार्रवाई की गई। जमीन और मकान की अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ रुपये आंकी गई। एजाज अख्तर पुत्र कुद्दूस ने धूमनगंज क्षेत्र के उमरी गांव में करीब सात सौ वर्गगज क्षेत्रफल में आलीशान मकान बनवाया था। उसने मकान का नक्शा प्राधिकरण से पास नहीं कराया था। प्राधिकरण से इसी साल मकान के ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया था। प्राधिकरण की टीम रविवार को करीब 11.30 बजे पुलिस फोर्स और पीएसी बल के साथ उमरी पहुंची। मकान में रखे सामान को निकालने के लिए आधे घंटे का समय दिया गया। उसके बाद मकान गिराने के लिए तीन जेसीबी लगाई गई। करीब साढ़े तीन बजे तक चली कार्रवाई के दौरान मकान जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई से गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। मकान का आधा हिस्सा तीन और बाकी दो मंजिला बना था।ध्वस्तीकरण आदेश पारित होने के बाद मकान में लगे खिड़की और दरवाजे निकाल लिए गए थे। जमीन सरकारी, कब्जा की गई अथवा उसकी खुद की थी, इसकी जांच होगी। कार्रवाई में एसडीएम (सदर), सीओ सिविल लाइंस, सीओ कोतवाली और कई थानों की पुलिस फोर्स शामिल रही। प्राधिकरण के जोनल अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि नक्शा पास न होने के कारण मकान को गिराया गया। पुलिस रिकार्ड में एजाज अख्तर के खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2003 में उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट का पहला मुकदमा कायम हुआ था। इसके बाद जानलेवा हमला, धोखाधड़ी, गुंडा, बलवा, हत्या, अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म समेत कई मुकदमे लिखे गए। पुलिस का कहना है कि एजाज माफिया अतीक की प्रापर्टी डीलिंग के काम में सहयोग करता था।
» पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे ने की थी आत्महत्या,अफसरों को भेजी फाइनल रिपोर्ट
» प्रयागराज मे एक और प्रतियोगी छात्र ने दी जान
» इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थी के स्कूल आवंटन को रोकने पर मांगा जवाब
» फर्जी बीएड डिग्री वाले शिक्षकों को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ा झटका, बर्खास्तगी पर हस्तक्षेप से इनकार
» पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश से सांठ-गांठ में सिपाही गिरफ्तार
» रनियां में मासूम से दुष्कर्म के आरोपित कानपुर के शातिर को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी
» पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे ने की थी आत्महत्या,अफसरों को भेजी फाइनल रिपोर्ट
» लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स एंड बैंकर्स फर्म में CC फुटेज में दिखे दो संदिग्ध, 10 टीमें गठित
» ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में प्राथमिकता से लगेगा कोरोना का टीका
» सिपाही बनकर छापेमारी और उगाही करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ