प्रयागराज,। यमुनापार इलाके के खीरी में आभूषण कारोबारी के पुत्र शिवम सोनी को बहाने से घर ले जाने के बाद फिरौती मांगने के इरादे से हत्या करने के मामले के मुख्य आरोपित अभिषेक कुशवाहा को रविवार रात एसओजी और पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। उसका अवैध हथियार पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि रविवार देर शाम खीरी के कौंडी तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक रोकने का इशारा करने पर बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगा। उस वक्त एसओजी यमुनापार भी वहां मौजूद थी। पुलिस और एसओजी टीम ने भी जवाबी फायरिंग की तो बाइक सवार अपराधी घायल होकर गिर गया। उसके पास ही तमंचा भी पड़ा था। पुलिस ने करीब जाकर पूछा तो पता चला कि वह कोरांव के पथरा गांव का अभिषेक कुशवाहा है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभिषेक कुछ दिन पहले खीरी इलाके में घर के भीतर 17 साल के शिवम सोनी की फिरौती मांगने के इरादे से गला घोंटकर हत्या की घटना का मुख्य आरोपित है। मेजा के आभूषण कारोबारी के पुत्र शिवम को उसके दोस्तों ने ही बुलाकर ले जाने के बाद मार डाल था। शव को घर के भीतर ही गड्ढे में दफनाने की कोशिश की जा रही थी तभी पुलिस पहुंच गई। तीन आरोपित पकड़े गए मगर अभिषेक समेत कई लोग फरार हो गए। मुठभेड़ की खबर पाकर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित भी मौके पर आ गए।
» अतीक अहमद के बिजनेस पार्टनर समेत तीन करीबियों के अवैध मकानों को पीडीए के बुलडोजरों ने ढहाया
» माघ मेला में आकर कर रहे थे लूटपाट और ठगी, तीन अपराधी किए गए गिरफ्तार
» नकली शराब बेचने वाले गैंग का राजफाश, गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
» अश्लील वीडियो बनाकर महिला अधिकारी का आठ साल से यौन शोषण
» प्रयागराज एयरपोर्ट बनेगा नया थाना, पूरामुफ्ती की जगह दूसरे थाने का भेजा जाएगा शासन को प्रस्ताव
» दरवाजे के सामने मौरंग पड़ी होने के विवाद में चले लाठी-डंडे, मां व दो बेटी घायल
» वर्चस्व की जंग में दो गुट भिड़े, पथराव और फायरिंग से मची अफरा-तफरी
» राजनीतिक पद और फेसबुक का दुरुपयोग कर शिकार फंसाता था रामबिहारी
» मोबाइल नंबर देने से मना करने पर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिए युवती के आपत्तिजनक फोटो
» अतीक अहमद के बिजनेस पार्टनर समेत तीन करीबियों के अवैध मकानों को पीडीए के बुलडोजरों ने ढहाया
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ