प्रयागराज, । बारिश के मौसम में बिल में पानी भरने की वजह से सांप बाहर निकलते हैं और उनके काटने से लोगों की मौत की घटनाएं होने लगती हैं। इस बरसात में भी यही हुआ है। रोज ही सांप काटने से मौत के मामले सामने आ रहे हैं। कौशांबी में बुधवार रात भी एक महिला समेत दो लोगों को सांप ने डसा और इलाज की बजाय झाड़-फूंक कराने के चक्कर में देर करने से उनकी मौत हो गई। महिला की मौत से उसका दुधमुंहा बच्चा बिन मां का हो गया है। परिवार में गम का साया पसरा है।पिपरी थाना क्षेत्र के मेंडवारा गांव निवासी प्यारे लाल ने बेटी रामपति (30) की शादी प्रयागराज में धूमनगंज हरवारा गांव निवासी रामबाबू के साथ की थी। रामबाबू को सालों पहले लकवा मार गया था। तब से वह चलने-फिरने में लाचार है। इस वजह से रामबाबू के साथ उसकी पत्नी रामपति मायका पिपरी के मेंडवारा गांव में माता प्रभावती औऱ पिता प्यारेलाल के घर से कुछ ही दूरी पर एक कमरे का मकान बनाकर रहने लगी थी। रामपति की तीन बेटियां 12 साल की अंशिका, आठ साल की प्रिया और चार साल की मलिका और एक बेटा है जिसका जन्म चार दिन पहले ही हुआ है। रामबाबू के चलने-फिरने में असमर्थ होने की वजह से परिवार का गुजारा करने के लिए रामपति ही मजदूरी कर रही थी। उसकी थोड़ी सी कमाई से ही पति और चार बच्चों के साथ जीवन यापन हो रहा था। बुधवार की रात वह बच्चों के साथ सोई थी। आधी रात कच्चे घर की दीवार से एक सांप रामपति पर गिरा और उसके दाहिने हाथ में डस लिया। वह चीखी तो बच्चे जग गए। आसपास के लोग भी आ गए। रामपति को फौरन इलाज की खातिर ले जाने की बजाय झाड़-फूंक शुरू करा दी गई। झाड़ फूंक के दौरान ही उसकी मौत हो गई है। शव लेकर वापस लौट स्वजनों को कुछ देर बार उसके जीवित होने की आशंका हुई तो उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल भेजा गया।
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
» चावल-छोला के दाम को लेकर टकराव,चले लात-घूंसे और डंडे
» भैंस के चक्कर में आत्मदाह की कोशिश
» STF के हत्थे चढ़ा नकली नोट का तस्कर
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ