रायबरेली - जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि ईद-उल-फितर का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का सन्देश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए। डीएम ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए ईद-उल-फितर मनाने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, सीडीओ प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, एडीआईओ इंजेश सिंह, मो0 राशिद सहित जनपद के कई अधिकारियों ने भी जनपद वासियों को ईद-उल-फितर की हार्दिक बधाई दी है।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव
» धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू 29 जून तक
» दहेज के लिए पांच बार दिया तलाक और दो बार कराया हलाला
» समझौते के नाम पर पेशकार ने पीड़ित से लिए रुपये-वीडियो वायरल
» ऐहार में तलाब की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण के चलते चला बुलडोजर
» रायबरेली में शराब माफिया की 1.29 करोड़ की संपत्ति कुर्क
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ