रायबरेली - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पाने वाले ऐसे कृषक जो ई-के0वाई0सी0 से अपने आधार को लिंक नहीं किये है उन्हे लिंक कराने हेतु कई बार सूचित किया जा चुका है। प्राप्त सूचना के अनुसार 31 मई 2022 को भारत सरकार द्वारा पी0एम0 किसान योजना की धनराशि दी जाने की सम्भावना है। किसान अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र से बायोमैट्रिक या अपने मोबाईल से चउापेंदण्हवअण्पद पर जाकर ई-के0वाई0सी0 कर सकते है। जिन किसानों द्वारा 30 मई तक ई-के0वाई0सी0 नहीं करायी जायेगी, उनको भारत सरकार द्वारा धनराशि नहीं मिलेगी। प्रत्येक स्थिति में 31 मई 2022 तक ई-केवाई0सी0 करा ले। जनपद में मात्र अभी तक 50 प्रतिशत किसानों द्वारा ही ई-के0वाई0सी0 करायी गई है
संवाददाता अमरेन्द्र यादव
» राष्ट्रीय राजमार्गों की परियोजना के क्रियान्वयन में अधिकारी युद्ध स्तर पर करे पूर्ण: माला श्रीवास्तव
» जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक हुई आयोजित
» 18 मई को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन
» महिला आयोग की सदस्य द्वारा महिला जनसुनवाई 24 मई को
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ