रायबरेली - रामलीला मैदान नसीराबाद में युवाओं के द्वारा स्थापित किया गया यह दूसरा कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा और प्रार्थना के उपरांत योगाचार्य संदीप योगी जी द्वारा योग क्रियाएं क्रियान्वित हुई कार्यक्रम में सलोन के एसडीएम आसाराम वर्मा जी विधानसभा विधायक अशोक कोरी जी भारतीय किसान संघ अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री राम चेला जी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल लखनऊ के कार्यकर्ता रवि राष्ट्रवादी जी तथा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार जी कार्यक्रम अध्यक्ष मंसाराम जी ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं के ऊर्जा और हम लोगों के आंतरिक सहयोग से किसी भी कार्यक्रम या अवसर या आवश्यकता की सफलतम संपन्नता प्राप्त की जा सकती है कार्यक्रम संयोजक कौशल किशोर जी तथा कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष आनंद राष्ट्रवादी और कार्यक्रम की व्यवस्था योजना और सफलता हेतु लगभग 25 युवा वॉलिंटियर्स टीम रात्रि प्रवास के साथ लगातार कार्यक्रम के लिए प्रयासरत रही विश्व योग दिवस किस कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए गांव-गांव तक जागरूकता अभियान भैया जी की सभाएं द्वारा संख्या का एकत्रीकरण हुआ कार्यक्रम के समापन में नसीराबाद थाना अध्यक्ष दयानंद जी भी उपस्थित रहे तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक राम सजीवन जी विश्व योग दिवस के अवसर पर सेना की तैयारी कर रहे नौजवानों की 3 किलोमीटर की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम विजेता विपिन द्वितीय चंदन तृतीय प्रभाकर प्रशिक्षक शुभम मिश्र और शिवकुमार जी पूरे कार्यक्रम की ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी वीडियोग्राफी और निगरानी अमित कुमार लुधियाना से ए टू जेड फोटोग्राफी के द्वारा हुई कार्यक्रम में पत्रकार दीर्घा चिकित्सा दीर्घा दर्शक दीर्घा के द्वारा व्यवस्थित कार्यक्रम को सफल बनाया गयाकार्यक्रम के समापन में कार्यक्रम के संरक्षक गुरु प्रसाद जी ने वैलेंटियर्स टोली को सम्मानित किया, कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी करुणा शंकर जी रामेश्वर जी उमाशंकर जी विष्णु मौर्या जी पिंटू चौरसिया जी राकेश साहू जी कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु अस्पताल के माध्यम से एंबुलेंस तथा पुलिस सुरक्षा बल की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ/
संवाददाता आदर्श शर्मा
» डीएम ने कम्पोजिट विद्यालय भुएमऊ व आगंबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
» जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर भुएमऊ का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास
» जिला कारागार में बंदियों व अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा किया गया योगाभ्यास
» ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का प्रथम यूथ सेफ्टी सेमिनार आयोजित
» पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियॉ विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें 20 जून तक
» डीएम ने कम्पोजिट विद्यालय भुएमऊ व आगंबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
» जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर भुएमऊ का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास
» जिला कारागार में बंदियों व अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा किया गया योगाभ्यास
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ