संवाददाता अमरेन्द्र यादव
रायबरेली - किसान सम्मान निधि के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि कृषि निदेशालय लखनऊ से जनपद रायबरेली में दर्ज 37763 वरासतों की सूची प्राप्त हुई है जो 01 जनवरी 2019 से अब तक की है, शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के माध्यम से सत्यापन कराने के निर्देश दिये गये, जिसमें शत प्रतिशत सत्यापन कराकर यह पुष्टि कर ली जाए कि वह पी0एम0 किसान के लाभार्थी थे अथवा नहीं और अगर थे तो उन्हे स्टाप पेमेंट कर दिया गया है अथवा नहीं, अगर स्टाप पेमेंट नहीं किया गया है तो उसे तत्काल स्टाप पेमेंट करने के उपरान्त मृतक होने के पश्चात् पी0एम0 किसान सम्मान निधि प्राप्त हुई है, तो बैंक से समन्वय स्थापित करते हुए मृतक के परिजन के सहयोग से उपरोक्त धनराशि की वापसी भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत खाते में जमा कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है।01 जनवरी 2019 से अब तक दर्ज वरासतों जो कि प्रदेश स्तर से प्राप्त है का तहसीलवार विवरण भी इस प्रकार है कि तहसील ऊँचाहार-4362, डलमऊ-3832, महराजगंज-6546, रायबरेली-8574, लालगंज-7190 एवं सलोन-7259 है।
» प्रदेश सरकार भूगर्भ जल रिचार्ज हेतु चेक डैम, तालाबों का करा रही है निर्माण
» आम जनमानस वेब लिंक से जुड़कर जानकारी कर सकते है प्राप्त
» डीएम ने पांच बड़े मूल्य के बैनामों का किया स्थलीय निरीक्षण
» उद्योग आधार मेमोरेंडम 30 जून तक वैध
» रोजगार शुरू करें के लिए अब दोगुना मिलेगी ऋण धनराशि
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ