रायबरेली - रविवार को प्रजापति उत्थान महासभा रायबरेली के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में इस वर्ष प्रजापति समाज के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के पास हुए छात्र छात्राओं का सम्मान किया व काउंसलिंग करवाई गई, इस प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के एक सैकड़ा बच्चों का सम्मान किया गया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया गया कि इसी क्रम में वह अपनी पढ़ाई जारी रखें और समाज के नाम के साथ अपने माता पिता का भी नाम ऊंचा करें।प्रतिभा सम्मान समारोह में आए हुए बच्चों को काउंसलरों के द्वारा काउंसलिंग करवाई गई तथा उन्हें मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में पूरे जिले से बच्चे उपस्थित हुए तथा उनके परिवार जन भी उपस्थित हुए।इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता श्री राधेश्याम प्रजापति जी ने की।तथा इस सम्मान समारोह में प्रजापति समाज रायबरेली के सभी लोग उपस्थित रहे। प्रजापति समाज के 300 से अधिक संख्या ने लोग उपस्थित होकर इस सम्मान समारोह के आयोजन को सफल बनाया। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से अध्यक्ष पंकज प्रजापति, महामंत्री देवानंद प्रजापति, भगवानदीन प्रजापति, बृजेश प्रजापति, डॉक्टर रामकिशोर प्रजापति,जय चक्रवर्ती, अशोक कुमार, नरेंद्र प्रजापति, आशीष प्रजापति,राम बहादुर प्रजापति, डॉक्टर एसएन प्रजापति, शिव बालक प्रजापति, अवधेश प्रजापति,राजेश चौधरी,राजेश प्रजापति, शिव लखन प्रजापति राम लखन प्रजापति, राम भरोसे प्रजापति, अखिल प्रजापति एडवोकेट, सोमनाथ प्रजापति, राजकुमार प्रजापति तथा अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।
» बाइक सवार ने रेलवे कर्मचारी को मारी जोरदार टक्कर मौके पर ही मौत।
» जिला संयोजक दिलीप द्विवेदी की उपस्थिति में संपन्न हुई भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की अहम बैठक
» गंगा नदी को गंदगी मुक्त बनाएंगे प्रशिक्षित गंगादूत l
» पूर्व विधायक स्व0 राम दुलारे कुरील का स्मृति दिवस धूमधाम से मनाया
» सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया पहला निक्षय दिवस
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ