यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

दुष्‍कर्म करने नाबालिग को उठा ले गया खेत, मुकदमा दर्ज


🗒 बुधवार, अगस्त 10 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
दुष्‍कर्म करने नाबालिग को उठा ले गया खेत, मुकदमा दर्ज

रायबरेली, । एक गांव में मंगलवार की देर रात बहन के घर आए मामा ने नाबालिग भांजी के साथ दुष्‍कर्म का प्रयास किया। मामा भांजी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे खेत में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर आस पास के ग्रामीण दौड़े। लोगों को आता देख आरोपित मौके से अपनी जान बचाकर भाग गया। बुधवार की सुबह अपने चाचा के साथ पीड़िता ने कोतवाली पहुंच रिपोर्ट लिखवाई।मंगलवार की शाम एक मामा अपनी बहन के घर आया था। देर रात मामा ने सो रही 12 वर्षीय भांजी के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। किशोरी जाग गई और जब उसने विरोध किया तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे घर के बाहर धान के खेत में उठा ले गया। वहां लेकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बेटी के चीखने चिल्लाने के बाद आस पास के लोग दौड़े।इस दौरान लोगों को अपनी ओर आता देख आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गया। जिसके बाद बेटी ने घर पहुंचकर आपबीती परिवारजनों को बताई। बुधवार की सुबह पीड़िता ने अपने चाचा के साथ कोतवाली पहुंचकर मामा को नामजद करते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है, जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।