दो बैनामों में 5 लाख 48 हजार 640 रूपये स्टाम्प कमी व निबंधन शुक्ल की कमी पाई गई
डीएम ने सहायक महानिरीक्षक निबन्धन को दो पंजीकृत बैनामों पर कमी स्टाम्प शुल्क व निबन्धन शुल्क की वसूली के दिये निर्देश
रायबरेली 30 सितंबर, 2022
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने माह अगस्त 2022 में पंजीकृत बड़े मूल्य के लेखपत्र/बैनामों का स्थल निरीक्षण किया गया। अहमदपुर नजूल (लोधवारी कोठी), बरईपुर के पंजीकृत बैनामों के निरीक्षण में अहमदपुर नजूल (लोधवारी कोठी) की क्रय भूमि का सही मूल्यांकन कर उचित स्टाम्प शुल्क अदा किया गया है।
ग्राम बरईपुर के क्रेता राजकमल अग्रवाल द्वारा क्रय भूमि मुख्यमार्ग से 50 मी0 में होने तथा क्रय भूमि में स्थित पेड़ों का उल्लेख न कर कम स्टाम्प शुल्क अदा किया गया है। जिस पर स्टाम्प शुल्क व निबन्धन शुल्क 1,70,080 रूपये की कमी पाई गई। ग्राम बरईपुर के क्रेता गोदवरी डेवलपर्स द्वारा दीपक गोयल द्वारा क्रय की गयी भूमि मुख्यमार्ग से 50 मी0 के अन्तर्गत स्थित होने एवं क्रय भूमि में स्थित पेड़ों का उल्लेख न कर मूल्यांकन कर कम स्टाम्प शुल्क अदा किया गया है। जिस पर रूपये 3,78,560 की कमी स्टाम्प व निबन्धन शुल्क है।
इस प्रकार 2 बैनामों पर कुल 5,48,640 रुपये की कमी स्टाम्प शुल्क व निबंधन शुल्क की कमी पायी गयी। ग्राम बरईपुर के पंजीकृत बैनामों पर कमी स्टाम्प शुल्क व निबंधन शुल्क की वसूली हेतु सहायक महानिरीक्षक निबन्धन को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रभाष सिंह उप निबन्धक सदर/प्रभारी सहायक महानिरीक्षक निबन्धन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
» बाइक सवार ने रेलवे कर्मचारी को मारी जोरदार टक्कर मौके पर ही मौत।
» जिला संयोजक दिलीप द्विवेदी की उपस्थिति में संपन्न हुई भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की अहम बैठक
» गंगा नदी को गंदगी मुक्त बनाएंगे प्रशिक्षित गंगादूत l
» पूर्व विधायक स्व0 राम दुलारे कुरील का स्मृति दिवस धूमधाम से मनाया
» सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया पहला निक्षय दिवस
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ