यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

रायबरेली में माननीय रेलमंत्री अश्विन वैष्णव जी का दौरा


🗒 रविवार, नवंबर 06 2022
🖋 रजत तिवारी, बुंदेलखंड सह संपादक बुंदेलखंड
रायबरेली में माननीय रेलमंत्री  अश्विन वैष्णव जी का दौरा

05-नवम्बर- 2022 को आरेडीका रायबरेली में माननीय रेलमंत्री  अश्विन वैष्णव जी का दौरा कार्यक्रम था । इसी के तहत कार्यवाहक अध्यक्ष  राकेश डी तिवारी जी की अध्यक्षता में RCFMU/AIRF के 5 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल माननीय मंत्री से शिष्टाचार मुलाकात किया तथा आरेडीका रायबरेली से संबंधित 9सूत्रीय ज्वंलत मांगों का ज्ञापन दिया।

जिसमे मुख्य रूप से आरेडीका रायबरेली का निगमीकरण/निजीकरण से संबंधित, नई पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी पेंशन लागू करना

आरेडीका हेतु नए पदों स्वीकृत करना, आरेडीका की अस्पताल व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं अस्पताल की मुख्य भवन को उत्तर प्रदेश सरकार से वापस लेना आदि प्रमुख थे।

जिस पर मंत्री जी ने जल्द हल होने का आश्वासन दिया है

इसमे कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश डी तिवारी, कार्यवाहक महामंत्री  बलिराम यादव , संगठन सचिव  रोहित मिश्र , कार्यकारिणी सदस्य  विकल्प पांडेय एवं सक्रिय सदस्य  अग्निवेश प्रसाद उपस्थित थे।

संवाददाता अमरेंद्र यादव

रायबरेली से अन्य समाचार व लेख

» लौह पुरूष सरदार पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी

» रेल कर्मचारियों के मेंस यूनियन के बैनर तले शुरू हुआ भूख हड़ताल

» विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन सम्पन्न

» 22 अक्टूबर तक मजिस्ट्रीरियल जांच सम्बन्धी साक्ष्य/बयान दें

» जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोगों के नियंत्रण अभियान के सम्बंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

 

नवीन समाचार व लेख

» मोटरसाईकिल सवार युवक की मार्ग दुर्घटना मे मौत

» लौह पुरूष सरदार पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी

» उत्तरप्रदेश जलनिगम लाल झंडा जनपद इकाई मजदूरसंघ कानपुर नगर की बैठक संपन्न हुई l

» भ्रष्टाचार मुक्त का दावा करने वाली प्रदेश सरकार के अधिकारी पूरी तरह सरकार को बदनाम करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे l

» महोबा - सी एस सी के माध्यम से विशेष अभियान आयुष्मान भारत जन आरोग्य पखवाड़ा 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक