यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

पूर्व विधायक स्व0 राम दुलारे कुरील का स्मृति दिवस धूमधाम से मनाया


🗒 शुक्रवार, दिसंबर 16 2022
🖋 रजत कुमार, बुंदेलखंड सह संपादक बुंदेलखंड
पूर्व विधायक स्व0 राम दुलारे कुरील का स्मृति दिवस धूमधाम से मनाया

खीरो (रायबरेली)15 दिसंबर - विकास खंड के अंतर्गत आने वाले गांव लल्ला खेड़ा में गुरुवार को रायबरेली जनपद के प्रथम सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व0 बैजनाथ कुरील का जन्म दिवस व पूर्व विधायक स्व0 राम दुलारे कुरील का स्मृति दिवस धूमधाम से मनाया गया । जिसमे स्व0 बैजनाथ कुरील के पुत्र कर्नल कमलेश चंद्रा , क्षेत्रीय विधायक राहुल लोधी व मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों व परिवारी जनों ने उनकी समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके उन्हें याद किया । इस दौरान गरीब बच्चो को पुस्तके व अन्य पढ़ाई की सामग्री वितरित की गयी ।  

   रायबरेली जनपद के प्रथम सांसद स्व0 बैजनाथ कुरील के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उनके पुत्र सेवा निवृत्त चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल कमलेश चंद्रा ने कहा कि खीरो ब्लाक के लल्ला खेड़ा गांव में 15 दिसंबर 1920 को जन्म लेने वाले बाबू जी 1952 में स्व0 फिरोज गांधी के साथ रायबरेली जनपद के प्रथम सांसद चुने गए । जिसके बाद 1957 व 1962 में रायबरेली तथा 1967 व 1971 व 1977 में बाराबंकी से सांसद चुने गए । गांव में जन्म लेकर गरीबी के चलते 12 किमी पैदल जाकर जाति बाद आदि भेदभाव के बाद संघर्ष करके शिक्षा ग्रहण करने वाले बाबू जी इस क्षेत्र से भली भांति परिचित थे । जिसके चलते भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश में राजस्व आदि बिभिन्न कैविनेट मंत्री बनते ही उन्होंने क्षेत्र में सड़क , पुल , बिजली , सरकारी स्कूल , नहरों , आदि योजनाओं को लाने का काम किया । वही बंधुवा मजदूरी प्रथा , साहू गिरी प्रथा , सर पर मैला धोने की प्रथा को समाप्त करने , 

भूमि हीनो को जमीन आबंटन जैसे कानून लाकर उन्हें समाप्त करने का काम किया ।वही स्‍व राम दुलारे कुरील के पुत्र बीरेंद्र कुरील ने बताया कि मेरे पिता सांसद जी के भतीजे होने के साथ ही 1967 से 1980 के मध्य बछरांवा व पड़ोसी जनपद बाराबंकी से विधायक रहे । उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास का काम किया । जिसके चलते क्षेत्रवासी आज भी उन्हें याद करते है । इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक राहुल लोधी के साथ ही सांसद के परिवार के वरिष्ठ बैज्ञानिक सुरेश चंद्रा , कमलेश चंद्रा , शैलेन्द्र कुमार , बीरेंद्र कुमार , नरेंद्र कुमार , रेखा चंद्रा ,श्रेयांश चंद्रा , सुमन ब्यास , सुषमा करन , मधु चंद्रा , मीना कुरील , सुनील कुमार , सुशील कुमार राजेश कुमार आदि सहित समस्त परिवारी जन व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।

संवाद दाता अमरेंद्र यादव

रायबरेली से अन्य समाचार व लेख

» बाइक सवार ने रेलवे कर्मचारी को मारी जोरदार टक्कर मौके पर ही मौत।

» जिला संयोजक दिलीप द्विवेदी की उपस्थिति में संपन्न हुई भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की अहम बैठक

» गंगा नदी को गंदगी मुक्त बनाएंगे प्रशिक्षित गंगादूत l

» सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया पहला निक्षय दिवस

» सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 15 तारीख को मनाया जाएगा निक्षय दिवस

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l