भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले*
लालगंज | भारतीय जनता पार्टी ( शिक्षक प्रकोष्ठ ) रायबरेली की बैठक वैदिक इंटर कॉलेज रायबरेली में जिला संयोजक दिलीप द्विवेदी की अध्यक्षता में आहूत की गई | बैठक में जहां भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने पर बल दिया गया , वहीं कई प्रस्ताव पारित किए गए | बैठक में निकाय चुनाव हेतु निर्णय लिया गया कि पार्टी नेतृत्व द्वारा जिसे भी प्रत्याशी घोषित किया जाता है उसे जिताने का कार्य किया जाएगा |
शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु निर्णय लिया गया साथ ही सम्मान समारोह में सभी प्रकार के योग्य शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया , बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली व मुख्य कोषाधिकारी रायबरेली का नए वर्ष में सम्मान किए जाने का निर्णय लिया गया वही शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की सहभागिता हेतु एक समिति गठित की गई , बैठक में सर्वसम्मति से श्रीकांत तिवारी प्रबंधक वैदिक इंटर कॉलेज रायबरेली को भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ का संरक्षक बनाया गया | इसके अतिरिक्त अभिनव अवस्थी को प्रबंधक महासभा का जिला संयोजक , कामत मिश्र को वित्तविहीन शिक्षक महासभा का जिला संयोजक व नागेंद्र बहादुर सिंह को तदर्थ शिक्षक महासभा का जिला संयोजक नियुक्त किया गया | इसी कड़ी में जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली की कार्यशैली पर की गई बैठक में जिला मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार अवस्थी , कमलाकांत तथा रवि शंकर त्रिवेदी ,रमेश चंद्र द्विवेदी ,प्रेम शंकर मिश्र ,बालेंद्र बहादुर सिंह, विनय कुमार दीक्षित, मनोज अवस्थी, राम प्रकाश द्विवेदी आदि शिक्षक लोग उपस्थित रहे | अंत में जिला संयोजक दिलीप द्विवेदी ने सभी उपस्थित शिक्षकों के प्रति आभार जताते हुए बैठक को समापन की ओर लिया गया |
» बाइक सवार ने रेलवे कर्मचारी को मारी जोरदार टक्कर मौके पर ही मौत।
» गंगा नदी को गंदगी मुक्त बनाएंगे प्रशिक्षित गंगादूत l
» पूर्व विधायक स्व0 राम दुलारे कुरील का स्मृति दिवस धूमधाम से मनाया
» सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया पहला निक्षय दिवस
» सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 15 तारीख को मनाया जाएगा निक्षय दिवस
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ