रायबरेली-जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के रघुपुर गांव मे उस समय हड़कंप मच गया। जब मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों मे आपस में भिड़ गए।जिसके बाद छत के ऊपर से एक युवक लाइसेंसी बंदूक लेकर लोगों को धमकाने लगा और नीचे मारपीट चल रही थी ।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है किसी राहगीर ने यह वीडियो बना लिया था और इसे वायरल कर दिया।आप तस्वीरों में देख सकते हो किस तरह दबंगई की पूरी हदें पार हो गई हैं लेकिन पुलिस का डर अब लोगों में नहीं दिख रहा है। अब देखने वाली बात है कि इस मामले में पुलिस कोई बड़ी कार्यवाही करती है कि सिर्फ खाता पूर्ति में ही रह जाती है।
सवांददाता आदर्श विश्वकर्मा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ