रायबरेली-नसीराबाद थाना क्षेत्र के बभनपुर चौराहे पर मामूली सी बात को लेकर दबंग प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर एक महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। नाजुक हालत में उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़ित महिला राजरानी ने बताया कि बभनपुर चौराहे पर वह सब्जी की दुकान लगाती है। सोमवार को उसके दुकान के सामने जानवर आकर लड़ने लगे जिसे लेकर उसने बब्लू सिंह से अपने जानवरों को बांधकर रखने का अनुरोध किया तो वह मारपीट पर उतर आया। पीड़िता का आरोप है कि बब्लू सिंह ने राम बहादुर और नन्हें सिंह समेत अपने करीब एक दर्जन साथियों के साथ मिलकर उसकी जबरदस्त पिटाई की। इसी बीच उन्होंने कुल्हाड़ी से ऐसा वार किया कि महिला का सर फट गया और वह बुरी तरह घायल हो गई। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी की लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जबकि जिला अस्पताल में भर्ती घायल पीड़िता की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
सवांददाता आदर्श विश्वकर्मा
» रायबरेली पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने चलाया तबादला एक्सप्रेस
» आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सरेनी थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा जनता को किया गया जागरूक
» सरकार इंसेफलाइटिस रोग के समूल उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध: एडीएम
» महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता की चैपाल 3 व 4 मार्च को प्रातः 10 बजे से होगी आयोजित
» रायबरेली में तेज रफ्तार बस ने 5 साल के बच्चे को कुचला, मौके पर ही हुई मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ