रायबरेली-डीह थाना क्षेत्र के चौकी परसदेपुर क्षेत्र के साकेत नगर चौराहे के पास देशी शराब की दुकान पर नकब लगाकर कुछ दिन पूर्व चोरी हुई थी और इस समय क्षेत्र मे बकरी चोरी भी हो रही थी जिसमें पुलिस ने सी ओ सलोन इंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाकर चोरों पर शिकंजा कसा जिसमें मुखविर की सूचना पर पुलिस ने कैलास पुत्र रामनाथ एवं लालजी पुत्र बैजनाथ निवासी सिरसी को पकड़कर इनके पास से 5100नगद व खाली शराब की बोतले बरामद किया है. मनीष पुत्र रामनाथ रोहित पुत्र बाबूलाल निवासी सिरसी को पकड़कर इनके पास से 2चाकू व दो चोरी की बकरी व दो मोटर साइकिल बरामद करके चारों आरोपियों को जेल भेजा है सी ओ सलोन इंद्रपाल सिंह व थानाध्यक्ष राकेश सिंह यादव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व साकेतनगर चौराहे के पास शराब की दुकान पर नकब लगाकर चोरी हुई थी कैलाश व लालजी शामिल थे और इस समय क्षेत्र मे बकरी चोरी हो रही थी जिसमें मनीष व रोहित चोरी करते थे जिनको पकड़कर जेल भेजा गया है ।
लक्ष्मीकान्त शर्मा ब्यूरो चीफ रायबरेली
» रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवक का शव
» रायबरेली में मासूम को कुएं में फेंका.,फिर ईंट से कूचकर मार डाला
» रायबरेली में प्रेमी संग मिलकर मां ने की मासूम की हत्या
» रायबरेली अवैध असलहा कारतूस सहित खीरों पुलिस ने युवक को दबोचा भेजा जेल
» रायबरेली आग का तांडव लगभग 50 बीघा फसल जल कर हुई राख
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ