रायबरेली-आज में 18 फरवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देश के अनुसार जनपद की समस्त थानों की एंटी रोमियो टीम के द्वारा अपने अपने थानों क्षेत्र अंतर्गत बस अड्डा सार्वजनिक स्थानों रेस्टोरेंट्स माल शोरूम प्रमुख बाजारों आदि के आसपास गश्त करते हुए चेकिंग अभियान की गई। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़कों सौहदों की चेकिंग भी की गई ,साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिला छात्रों से उनकी सुरक्षा के संबंध में भी वार्ता की गई एवं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क का उपयोग करने हेतु जागरूक भी किया गया। बालिकाओं महिलाओं को उच्च अधिकारियों के नंबर भी प्रदान किए गए ताकि किसी भी प्रकार की कोई महिलाओं को दिक्कत ना हो इस दौरान उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुत्र भी किया गया।
सवांददाता अमरेन्द्र यादव
» नारी मिशन शक्ति और नशा मुक्ति अभियान के तहत थानाध्यक्ष ने गांव में जाकर किया लोगों को जागरूक
» रायबरेली में पुलिस के संरक्षण में हो रहा है रात के अंधेरे में अवैध खनन
» सलोन आबकारी निरीक्षक देविका शुक्ला ने कसा शराब माफियाओं पर शिकंजा
» पुलिस मुठभेड़ में बछरांवा पुलिस ने 07 आरोपियों को अवैध शस्त्र व स्कार्पियों के साथ किया गिरफ्तार
» कांग्रेस की पूर्व सांसद शीला कौल के बेटे विक्रम कौल समेत 12 पर FIR दर्ज
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ