रायबरेली-विकास खण्ड डीह क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव मे एक व्यक्ति अपनी दबंगई से चारागाह की लगभग दो बीघे भूमि पर कब्जा कर उसमे समरसेबल लगाकर वर्षो से खेती कर रहा जिसकी शिकायत एक ग्रामीण ने उपजिलाधिकारी सलोन से शिकायत किया है उपजिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को कब्जा हटवाये जाने के लिए आदेशित किया राजस्व निरीक्षक ने बताया कि शनिवार को चारागाह की भूमि की पैमाइश कर कब्जा हटवाया जाएगा।क्षेत्र के वकालन गढ़ मजरे सराय मानिक गाँव निवासी रामनाथ यादव पुत्र लक्षमन ने उपजिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया है कि वकालनगढ़ स्थित भूमि संख्या 25 जिसका रकबा 0.63 हे0 जिसमे वादी व उसके दो भाईयो की है जिसमे एक भाई ने अपने हिस्से की जमीन बेंच दिया लेकिन दो भाइयों का हिस्सा उनके कब्जे में था लेकिन उक्त जमीन व बगल में स्थित दो बीघे चारागाह की जमीन को गाँव का ही रामशंकर यादव पुत्र गयादीन यादव ने जबरन अपने कब्जे में करके गेहुँ आदि की फसल बो लिया है।जबकि वकालनगढ़ में लगभग 12 बीघे चारागाह की जमीन है जिसमे दो बीघे जमीन पर दबंग रामशंकर यादव द्वारा जबरन कब्जा कर उस भूमि में समरसेबल पम्प लगाकर कई वर्षों से फसल बो रहा है।वादी की शिकायत पर उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने राजस्व निरीक्षक को आदेशित करते हुए कहा कि चारागाह की भूमि व वादी की भूमि को कब्जे से मुक्त कराया जाय।लेकिन सूत्रों से जानकारी मिली है कि हल्का लेखपाल की साठगांठ से चारागाह की भूमि पर दबंगो ने कब्जा कर रखा है।इस बाबत राजस्व निरीक्षक आदित्य मौर्य ने बताया कि शिकायत मिली है शनिवार को समाधान दिवस में राजस्व लेखपाल के साथ मौके की पैमाइस कराई जाएगी।यदि चारागाह की भूमि पर किसी का कब्जा है तो हटवाया जाएगा।हल्का लेखपाल ने वादी को बताया कि चारागाह की जमीन की पैमाइस करके उसका कब्जा यदि किया गया है तो हटवाया जाएगा लेकिन वादी अपनी जमीन के लिए हकबरारी का केश करे तभी उसकी जमीन की पैमाइश होगी।
लक्ष्मीकान्त शर्मा ब्यूरो चीफ रायबरेली
» रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवक का शव
» रायबरेली में मासूम को कुएं में फेंका.,फिर ईंट से कूचकर मार डाला
» रायबरेली में प्रेमी संग मिलकर मां ने की मासूम की हत्या
» रायबरेली अवैध असलहा कारतूस सहित खीरों पुलिस ने युवक को दबोचा भेजा जेल
» रायबरेली आग का तांडव लगभग 50 बीघा फसल जल कर हुई राख
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ