रायबरेली-सरेनी रविवार को स्थानीय कोतवाली में उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें लोगों से निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोग की अपील की गई एसडीएम ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्षता से कराए जाएंगे सभी को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा मतदाता को लालच देकर प्रभावित ना करें क्योंकि चुनाव की जितनी जिम्मेदारी प्रशासन की है उतनी मतदाताओं व उम्मीदवारों की भी कोतवाल अनिल सिंह ने कहा कि नाली नाब दान व रास्ते के मामले गांव में ही मिल बैठकर आपस में निपटा लें गांव में यदि अवैध शराब बिकी तो खैर नहीं हिस्ट्रीशीटरो पर विशेष नजर रखी जाएगी वह प्रतिदिन थाने आकर हाजिरी देंगे उन्होंने कहा कि अपराधी सुधर जाएं वरना क्षेत्र छोड़ दे अन्यथा सलाखों के पीछे होंगे इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम राज कुशवाहा,उप निरीक्षक वीर सिंह नारायण कुशवाहा,हरिमोहन सिंह ,ओंकार नाथ,देवेश साहू बसंत सिंह,भीम सिंह,पप्पू सिंह मोहम्मद अमीन हाशमी,लल्लू यादव,अरविंद यादव,कुरेशी,महेश बाजपेइ,आरती वर्मा,धर्मेन्द्र पांडेय, ओपी सिंह आदि थे।
लक्ष्मीकान्त शर्मा ब्यूरो चीफ रायबरेली
» उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल का किया उद्दघाटन
» रायबरेली में दिन दहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
» महिला सुलभ शौचालय का पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने किया उद्धघाटन
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ