रायबरेली-कस्बे की प्रमुख समस्याओं को लेकर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह से शिष्टाचार मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया तथा प्रतीक चिन्ह देकर नवागत क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह को सम्मानित भी किया।आपको बता दें कि, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष रिंकू जायसवाल की अगुवाई में दर्जनों व्यापारियों ने नवागत क्षेत्राधिकारी से मिलकर कस्बे में रात्रि ग्रस्त की बात कही, तो वही महराजगंज कस्बे में स्थित सर्राफा मंडी में कोतवाली पुलिस द्वारा रात्रि में पेट्रोलिंग करने की भी बात कही गई, तथा कस्बे के व्यापारियों को वाहन चेकिंग के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिससे व्यापार बाधित होता है। ऐसी स्थिति में कस्बे के मेन तिराहा को छोड़कर अन्य जगहों पर चेकिंग लगाई जाए इसके अलावा अन्य कई प्रमुख समस्याओं से क्षेत्राधिकारी को अवगत कराया और उसके निवारण के लिए आग्रह किया।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश वर्मा, नगर अध्यक्ष रिंकू जायसवाल, महामंत्री पिंटू सिंह, युवा अध्यक्ष आदर्श अग्रहरी, राम सिंह, प्रदीप पटेल, शब्बीर कुरैशी, महादेव, बिपिन श्रीवास्तव, धीरज, ओमप्रकाश फौजी आदि व्यापारी मौजूद रहे।
सवांददाता आदर्श विश्वकर्मा
» डलमऊ श्मशान घाट की गन्दगी फैला सकती क्षेत्र में संक्रमण ,जिम्मेदार मौन
» मां महागौरी की पूजा-अर्चना कर सुहागिनों ने मांगा अखंड सौभाग्य का वर
» महराजगंज क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के पाए जाने का सिलसिला जारी 5 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ