रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुखई मजरे अतरेहटा गांव में आज सुबह खाना बनाते समय अज्ञात कारणों से लगी आग में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना उप जिलाधिकारी सविता यादव को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी सविता यादव ने हल्का लेखपाल विपिन मौर्या को मौके पर भेजकर जांच के बाद रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।आपको बता दें कि, पूरे सुखई मजरे अतरेहता गांव निवासी जगदीश पासी पुत्र राम मनोहर पासी के घर में उनकी बहू सुबह 6:00 बजे खाना बना रही थी, तभी अज्ञात कारणों से आग लग गई, और देखते ही देखते दीवाल पर रखे छप्पर धू-धू कर जलने लगे। वहीं घर के अंदर रखी खाद्य सामग्री व नौनिहाल बच्चों के घर में रखे कपड़े भी जलकर खाक हो गए जबकि पीड़ित जगदीश का कहना है कि, लगभग ₹25000 नगद भी रखे थे। जो अग्निकांड में जलकर खाक हो गए है, वहीं ग्रामीणों की मानें तो अग्निकांड में लगभग 1 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। जबकि घटना की जांच करने पहुंचे हल्का लेखपाल विपिन मौर्या ने बताया कि, लगभग 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। जिसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दे दी गई है।तो वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे अतरेहटा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव ने पीड़ित परिवार को ढांढस बांधते हुए आर्थिक मदद दी तथा खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई।
सवांददाता अमरेन्द्र यादव
» रायबरेली में घर के बरामदे में सो रहे वृद्ध दंपती की हत्या, कुल्हाड़ी से काटा महिला का गला
» रायबरेली फिर से घोरवारा में शुरू हुआ कालाबाजारी लॉकडाउन के नाम पर फिर महंगा हुआ जर्दा व पान मसाला
» रायबरेली एम्स में कोविड मरीजों के इलाज के लिए जल्द ही 50 बेड का एल -3 अस्पताल चालू होगा
» जिला अस्पताल में रखे वेंटिलेटर बने सफेद हाथी,जिम्मेदार सो रहे कुम्भकर्ण की नींद
» फतेहपुर में पुलिस ने पकड़े अंतरराज्यीय तस्कर
» फर्रुखाबाद में बैंड के तय रुपये न देने पर हुए विवाद में दूल्हे के पिता समेत तीन घायल
» कन्नौज में सिगरेट के रुपये मांगने पर युवक ने दुकान में लगाई आग
» आगरा में हाईटेंशन लाइन टूटने से पिता-पुत्री की मौत,
» बुलंदशहर में किशोरी को घर में बुलाकर बनाया बंधक, तमंचे के बल पर दिखाई हैवानियत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ