रायबरेली,। 98 वर्ष की उम्र में भी जज्बा युवाओं वाला...खुद्दारी ऐसी की किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े इसलिए जीवन यापन के लिए खुद रोजगार शुरू कर दिया। इंंटरनेट मीडिया पर इनका चने बेचते हुए वीडियो वायरल हुआ तो 98 वर्षीय विजय पाल रातोंंरात हीरो बन गए। मामला संज्ञान में आया तो डीएम ने अपना वाहन भेजकर इन्हे आाफिस बुलाया और सम्मानित किया। इस अवस्था में भी खुद काम करके रोजी रोटी की व्यवस्था करने की उनकी सोच की सभी ने सराहना की। हरचंदपुर के कंडौरा गांव निवासी विजय पाल सिंह ठेले पर चने बनाकर बेचते हैं। इंटरनेट मीडिया पर कुछ दिनों पहले उनका वीडियो वायरल हुआ। इसको जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने देखा और टीम भेजकर पूरा प्रकरण जाना। उन्हें बताया गया कि विजयपाल का बेटा अपनी पत्नी व बेटियों के साथ दिल्ली में रहता है। वह अकेले ही गांव में रहते हैं। चने बेचकर जो आमदनी होती है, उसी से जीवनयापन करते हैं। उन्हें गुरुवार को डीएम ऑफिस सरकारी गाड़ी से लाया गया और सम्मानित किया गया।डीएम ने गुरुवार को उन्हें सरकारी गाड़ी से अपने कार्यालय बुलवाया। यहां पर उन्हें शाल और छड़ी भेंटकर सम्मानित किया गया। आर्थिक सहायता के लिए जिलाधिकारी ने उन्हें 11000 रुपये दिए। राशन कार्ड बनवाया गया और शौचालय की स्वीकृति भी दे दी गई। प्रधानमंत्री आवास उन्हें पहले से मिला हुआ है। विजयपाल को सम्मनित करने के बाद सरकारी गाड़ी से उनके घर भेजा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे बुजुर्ग हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। इस उम्र में भी काम करके खुद के लिए अर्थ जुटाना एक बड़ी नजीर है।
» डलमऊ श्मशान घाट की गन्दगी फैला सकती क्षेत्र में संक्रमण ,जिम्मेदार मौन
» मां महागौरी की पूजा-अर्चना कर सुहागिनों ने मांगा अखंड सौभाग्य का वर
» महराजगंज क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के पाए जाने का सिलसिला जारी 5 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ