रायबरेली-कोरोना योद्धा का किया गया सम्मान जिला चिकित्सालय रायबरेली मैं वैभव चौरसिया और उनकी टीम के द्वारा माननीय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एनके श्रीवास्तव के ऑफिस में कोरोना योद्धा मोहम्मद शकील उर्फ गुड्डू भाई को माला पहनाकर वह शॉल पहनाकर किया गया सम्मानित अभी हाल ही में जिला अस्पताल में वार्ड नंबर 3 में एक मरीज की मृत्यु हो गई थी जिसका बेटा अपने बाप के शव को छोड़कर भाग गया था मोहम्मद शकील उर्फ गुड्डू भाई ने लोगों से चंदा लेकर उसके अंतिम संस्कार डलमऊ घाट ले जाकर कराया कोरोना के दौरान L2 व जिला अस्पताल के सारे शव को डलमऊ घाट तक पहुंचाना वह वहां पर जो भी मदद गुड्डू भाई से हो सकती थी हर संभव प्रयास करते रहते थे आज वैभव चौरसिया की टीम व समस्त अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी के गुड्डू भाई का किया तहेदिल से सम्मान इस मौके पर माननीय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ-एन. के.श्रीवास्तव मैट्रन-रंजना श्रीवास्तव ,सिस्टर- कमलेश वर्मा व दिनेश यादव ,बृजेन्द्र शुक्ला,शारुख खान अन्नू फोटोज ,अनिमेष सिंह ,विशाल श्रीवास्तव ,आदि
» कोयले की रैक में युवक का मिला शव
» डीएम-एसपी ने तहसील महराजगंज के कार्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
» जिला कारागार में योग माह का आरम्भ
» तहसील महराजगंज में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
» महिला को बेटी के साथ आश्रय देकर अफसर ने किया शोषण और लूट
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ