रायबरेली, । कोटवा गांव में बच्चे को शौच कराने को लेकर परिवार की दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि इस दौरान देवरानी ने दांत से जेठानी का कान लिया। पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उक्त गांव में सुबह सीमा निर्मल पत्नी हरिप्रसाद निर्मल बच्चे को शौच करा रही थी। गंदा पानी पड़ोस में रह रही देवरानी की तरफ चला गया। इसको लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हुई। इसमें बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान सीमा का कान फट गया। इनका आरोप है कि देवरानी रुचि ने मारपीट की और दांत से कान काट लिया। आसपास के लोगों ने पहुंचकर बीच बचाव किया। इसके बाद घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक हरिप्रसाद, राजकुमार, गिरीश, राकेश चार भाई हैं। इसमें से तीन भाई लखनऊ में लॉन्ड्री का काम करते हैं तो एक भाई शिवगढ़ में रहता है। घर पर केवल सभी की पत्नियां ही थीं। घटना की जानकारी हरिप्रसाद को हुई तो वे लखनऊ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। उसके बाद पत्नी को जिला अस्पताल ले गए। इस बारे में शिवगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज का कहना है कि अभी किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
» डीएम-एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
» विधायक व डीएम ने किसानों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना
» कार्ड बनवाकर सामाजिक सुरक्षा की जायेगी प्रदान: डीएम
» राज्य मंत्री ने जनपद में कराये गये विकास कार्यो की विस्तापूर्वक दी जानकारी
» 13 अगस्त को दीवानी न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ