रायबरेली - शासन के निर्देशों के अनुपालन में वित्तीय वर्ष 2021-22 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्गत समय सारिणी के अनुपालन में 30 नवम्बर 2021 तक छात्र/छात्राओं को प्रथम चरण में छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति का वितरण किया जाना है।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रायबरेली के समस्त प्रधानाचार्य/प्राचार्य/निदेशक, इण्टर काॅलेज /महाविद्यालय/तकनीकी संस्थान से कहा है कि जनपद स्तर पर जिला छात्रवृत्ति स्वीकृत समिति के अनुमोदन के उपरान्त 25 नवम्बर तक डाटा लाॅक किया जाना है। जिस हेतु समस्त शिक्षण संस्थाओ की छात्रवृत्ति पत्रावली प्राप्त किया जाना आवश्यक है, ताकि शिक्षण संस्थाओ के पात्र छात्र/छात्राओ का छात्रवृृत्ति डाटा लाॅक किया जा सके। उन्होंनें संस्था की छात्रवृत्ति पत्रावली अग्रसारित आवेदन पत्रो की सूची अनिवार्य रूप से 22 नवम्बर तक कार्यालय में उपलब्ध करवा दें, जिससे कि छात्रवृत्ति डाटा अग्रसारित कर वितरण की कार्यवाही ससमय पूर्ण करायी जा सके
संवाददाता अमरेन्द्र यादव
» लेखपाल के घर के बाहर खड़ी कार फूंकी
» स्वरोजगार परक प्रशिक्षण के लिये 22 अगस्त तक करें आवेदन
» विशेष लोक अदालत में आर्बिट्रेशन के दो वादों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण
» रायबरेली में प्रजापति उत्थान महासभा के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया
» चोरों के अंतरजनपदीय गिरोह का किया राजफाश, 31 कारें बरामद
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ