रायबरेली - भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायबरेली द्वारा लगातार नवम्बर माह में युवाओं महिला एवं पुरुष को मतदाता बनाने का अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज उद्योग व्यापार मंडल डीह द्वारा मतदाता बनाओ बाइक रैली एवं गोष्ठी का आयोजन सुंदर गंज चैराहे पर किया गया जिसकी मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सलोन शिखा संखवार द्वारा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा युवाओं को मतदाता बनाने के लिए विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें व्यापार मंडल बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने परिवार के सभी सदस्यों को मतदाता बनाने में अहम भूमिका निभाकर स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाएं उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल द्वारा युवाओं को मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए सराहनीय पहल की गई है। उन्होंने सभी युवाओं, व्यापारियों एवं सभी उपस्थित जनों से मतदाता हेल्पलाइन को डाउनलोड कर अपना नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए भी जानकारी दी।खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मिश्र ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती है इसलिए सभी युवा मतदाता सूची में मतदाता हेल्पलाइन या पोलिंग सेंटर पर पहुंचकर आगामी 21, एवं 27 नंबर को फार्म 6 भरकर अपना नाम दर्ज कराएं। गोष्ठी का आयोजन श्रवण अग्रहरि एवं उनकी पूरी टीम द्वारा किया गया। स्वीप कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एस, एस पांडेय प्रभारी मीना मंच स्वीप सहयोगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से बृजेश यादव, लालजी सिंह, अशोक कुमार, श्रवण, रमेश कुमार गौड़, कुसुम चन्द, सहित सभी व्यापारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इस बार मतदाता बन रहे युवाओं का माल्यार्पण कर उत्साह वर्धन किया गया।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव
» दुष्कर्म करने नाबालिग को उठा ले गया खेत, मुकदमा दर्ज
» छात्र/छात्राएं पीएम यंग एचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड योजना के लिए करें आवेदन
» सीडीओ ने विकास भवन से तिरंगा झण्डा दिखाकर तिरंगा रैली को किया रवाना
» एडीएम एफआर ने तिरंगा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
» तिरंगा यात्रा की सुरक्षा और सख्त करने के निर्देश
» झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई थी बालक की जान, आरोपित गिरफ्तार
» चाची कह गले से चेन लूटकर फरार हुए बदमाश
» कलेक्शन एजेंट से 90 हजार की नकदी समेत मोबाइल व टेबलेट ले गए बदमाश
» 28 साल पुराने सामूहिक दुष्कर्म केस का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ