रामपुर, चार दिन पहले गोहत्या कर पहाड़ी गेट के पास नैनीताल हाईवे किनारे अवशेष फेंकने के आरोपित दो बदमाशों को सिविल लाइंस पुलिस ने दबोच लिया है। दोनों जंगल में गोवंशीय पशु की हत्या करने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई। बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाब में पुलिस की चलाई गोली एक बदमाश के पैर में लगी। इससे वह घायल हो गया।पुलिस के हाथ लगे बदमाशों में एक मुरादाबाद जिले के थाना मूंढापांडे अंतर्गत मातीपुर गांव का गुड्डू पुत्र नसीम है, जबकि दूसरा स्थानीय बदमाश सिविल लाइंस क्षेत्र की कांशीराम कालोनी पहाड़ी गेट का फईम पुत्र अब्दुल रशीद है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों बुधवार को ताशका गांव के जंगल में गोवंशीय पशु की हत्या करने जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देख दोनों भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर तमंचों से गोली चला दी।पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई। पुलिस की गोली गुड्डू के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को मौके से क्रूरतापूवर्क बंधा हुआ गोवंशीय पशु, वध करने के उपकरण, तराजू-बाट, दो तमंचे आदि सामान मिला। दोनों बदमाशों के खिलाफ चार दिन पहले नैनीताल हाईवे पर गोहत्या कर अवशेष फेंक दिए थे, जिसकी जानकारी पर लाेगों ने हंगामा किया था। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने भी नाराजगी जताई थी। सिविल लाइंस पुलिस ने गोहत्या का मुकदमा दर्ज किया था। तब से ही पुलिस को दोनों की तलाश थी।सिविल लाइंस काेतवाली प्रभारी लव सिरोही ने बताया कि दोनों बदमाश गोवंशीय पशुओं को दिन में घूम-फिरकर तलाश कर चिन्हित कर लेते थे और मौका पाकर उन्हें पकड़कर वाहन आदि में लादकर ले जाते थे। बाद में जंगल में ले जाकर उनकी हत्या कर मांस बेच देते थे। 15 अप्रैल की रात भी दोनों ने नैनीताल हाईवे पर ताशका के जंगल में गोवंशीय पशु की हत्या की थी।बाद में उसके अवशेष सड़क किनारे फेंक दिए थे। जिस पशु की हत्या की थी, वह पुराना गंज के एक महिला के थे। घटनास्थल के पास ही महिला का बेटा पशुओं को चरा रहा था। इनमें एक गाय को दोनों बदमाशों ने मौका पाकर हाथ-पैर बांधकर गड्ढे में डालकर झाड़ियों से छिपा दिया था। रात में आकर उसकी हत्या कर मांस ले गए थे और अवशेष वहीं इधर-उधर फेंक दिए थे।
» रामपुरी चाकू का अब हुआ है सही इस्तेमाल - मुख्यमंत्री
» मायके से दो लाख रुपये न लाने पर पत्नी को छत से फेंका
» रामपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या
» टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक लेकर युवक फरार
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ