रामपुर, । बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की पांच माह पहले ही शादी हुई थी। मायके से आए स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है। ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना पुराने थाने के पास मुहल्ला शीरी मियां की है।यहां रहने वाले तुषार गुप्ता किराना व्यापारी हैं। उनकी 23 वर्षीय पत्नी राखी गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह छह बजे उनका शव कमरे में लटका मिला। जानकारी पर मुहल्ले के लोगोंं की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस आ गई। मिलक कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला असदुल्लापुर से मृतका के मायके वाले भी पहुंच गए। उन्होंने शव देख हंगामा शुरू कर दिया। ससुरालियाें पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया।पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर स्वजन को शांत कराया। मृतका के भाई कमल गुप्ता ने बताया कि बहन की शादी आठ दिसंबर 2021 में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रता़ड़ित करते थे। बहन ने कई बार फोन पर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने ससुरालियों पर बहन की हत्या का आरोप लगाया। बिलासपुर कोतवाली प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतका के पिता धर्मपाल की ओर से तहरीर ली जा रही है। तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई करेंगे। हत्या की वजह जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ