रामपुर, । बाइक खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव का बहाना करके युवक बाइक लेकर भाग गया। बाइक मालिक ने काफी देर तक उसका इंतजार किया। बाद में उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। घटना शहजादनगर थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गनगला निवासी मुर्तजा के साथ हुई।गांव निवासी मुर्तजा ने अपनी बाइक की आनलाइन बिक्री करने के लिए ओएलएक्स पर फोटो व डिटेल डाली थी। आरोप है कि सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उन्हें बाइक खरीदने की इच्छा जताई और बाइक लेकर शहर कोतवाली क्षेत्र में शाहबाद गेट के पास बुला लिया। वह बाइक लेकर शाहबाद गेट पहुंच गए। यहां दोनों के बीच बाइक की खरीद-फरोख्त को लेकर बातचीत हुई। इसके बाद खरीदार ने पैसे देने से पहले टेस्ट ड्राइव की इच्छा जताई। उन्होंने बाइक चलाने के लिए दे दी। आरोपित बाइक लेकर चला गया। इसके बाद काफी देर तक वापस नहीं लौटा। उसके न आने पर उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ। उन्होंने शहर कोतवाली में घटना की जानकारी दी। शहर कोतवाली प्रभारी गजेंद्र पाल त्यागी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपित कीतलाश की जा रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ