रामपुर। रामपुर जनपद में मंगलवार की सुबह युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात जमीन के विवाद को लेकर अंजाम दी गई। घटना उस समय अंजाम दी गई जब युवक अपना काम निपटाकर घर लौट रहा था। रास्ते में आरोपितों का घर पड़ता है।आरोपितों ने घर के सामने ही युवक को घेर लिया और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। साथ ही चाकू से कई वार कर दिए। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है। घटना रामपुर जनपद के शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव में हरजीपुर गांव की है।गांव का 38 वर्षीय रमेश यादव दूध बेचने का काम करता था। मंगलवार सुबह वह दूसरे गांवों से दूध इकट्ठा करके घर जा रहा था। रास्ते में हरजीपुर गांव के ही धर्मपाल का घर पड़ता है। धर्मपाल से रमेश का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि इसी विवाद के कारण धर्मपाल पक्ष के लोगों ने रमेश को अपने घर के सामने घेर लिया।लाठी-डंडों से हमला कर दिया। चाकू से वार किए। इससे उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी मिलने पर स्वजन वहां आ गए। हत्यारोपितों ने उन पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में युवक की मां सुशील, पत्नी विमला, भाई सोमपाल, चाचा बहादुर और गांव का ही सुरजन भी घायल हो गए।सूचना पर पुलिस गांव पहुंच गई। घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। शहजादनगर थाना प्रभारी शरद पंवार का कहना है कि हत्यारोपित फरार हो गए हैं। मृतक पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।वारदात के समय बचाने आए स्वजन पर भी आरोपितों ने हमला कर दिया। इससे युवकी की मां सुशील, पत्नी विमला, भाई सोमपाल, चाचा बहादुर और गांव का ही सुरजन भी घायल हो गए। सभी का अस्पताल में इलाज कराया गया है।
» रामपुरी चाकू का अब हुआ है सही इस्तेमाल - मुख्यमंत्री
» मायके से दो लाख रुपये न लाने पर पत्नी को छत से फेंका
» टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक लेकर युवक फरार
» विदेश भेजने के नाम पर 10 युवकों से ठगे 40-40 हजार रुपये
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ