रामपुर, । सरकार की तमाम कोशिशोें और सख्त कानून होने के बाद भी दहेज उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ताजा मामला रामपुर के टांडा क्षेत्र का है। जहां दहेज में दो लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर महिला के साथ मारपीट करते हुए उसे छत से फेंक दिया। घायल अवस्था में उसे ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला अपने मायके चली गई। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।नगर के मुहल्ला मस्जिद कोहना निवासी नाजमा का कहना है कि उसकी शादी चार साल पहले थाना अजीम नगर के गांव नगलिया आकिल में शफीक अहमद के साथ हुई थी। पिता ने दहेज में काफी सामान दिया था लेकिन ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं हुए। ससुराल वाले उसके मायके से दो लाख रुपये नकद लाने की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे। इस बीच उसकी एक बेटी भी पैदा हुई। जो इस समय तीन साल की है।छह माह पहले उसने अपने मायके से एक लाख रुपये उधार लाकर ससुराल वालों को दे दिए जो उन्हें तीन माह बाद लौटाने थे लेकिन अभी तक नही लौटाए हैं। 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे ससुराल वाले उससे मायके से दो लाख रुपये लाने की मांग करने लगे। मना करने पर गाली देते हुए उसे लाठी डंडों से पीटा। बाद में उसे छत से नीचे फेंक दिया, जिससे वह घायल हो गई। बाद में रकम लाने की बात पर उसे घर से निकाल दिया।तब से वह अपनी बेटी के साथ मायके में रह रही है। महिला ने पति शफीक अहमद, सास अमीर जहां उर्फ छोटी, देवर तौफीक, नंद आयशा तथा मुमताज के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अजयपाल सिंह का कहना है कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
» रामपुरी चाकू का अब हुआ है सही इस्तेमाल - मुख्यमंत्री
» रामपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या
» टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक लेकर युवक फरार
» विदेश भेजने के नाम पर 10 युवकों से ठगे 40-40 हजार रुपये
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ