गांव में कीटनाशक दवा के छिड़काव के दौरान छींटें आने से नाराज ग्रामीण ने युवक को पीट दिया। अपने चार साथियों की मदद से उसके हाथ पैर पकड़कर मुंह पर दवा का स्प्रे कर दिया। दवा मुंह के अंदर जाने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के भाई की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।घटना भोट थाना क्षेत्र के पेमपुर गांव की है। गांव निवासी जब्बार ने 14 अप्रैल को हाईकोन कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के लिए कुछ लोगों को बुलाया था। इनमें मुतियापुरा गांव का 21 वर्षीय कुंवरपाल पुत्र राम प्रसाद और हुलासी भी दवा का छिड़काव करने पेमपुर गांव गए थे। वे सभी स्प्रे मशीन लेकर गांव में दवा का छिड़काव करने लगे। कुंवरपाल स्प्रे करते हुए गांव के इंद्रपाल के घर के पास पहुंच गया। आरोप है कि छिड़काव करते समय अचानक इंद्रपाल सामने आ गया और उसके ऊपर दवा के छींटें पड़ गए। इस पर वह आगबबूला हो गया। उसने कुंवरपाल को पीट दिया। इसके अलावा अपने चार साथियों को बुला लिया। उन्होंने कुंवरपाल के हाथ पैर पकड़ लिए। इसके बाद इंद्रपाल ने स्प्रे मशीन से उसके मुंह पर दवा का फौव्वारा चला दिया। शोर सुनकर युवक के गांव का हुलासी आ गया। उसने बचाया। परिजनों को जानकारी दी। परिजन आ गए। उसे पहले गांव में ही एक चिकित्सक को दिखाया। बाद में बिलासपुर में एक निजी चिकित्सक के अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे मुरादाबाद के पाकबाड़ा स्थित डेंटल कॉलेज ले गए। वहां उसे आइसीयू में भर्ती कर लिया। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर यहां आ गए।युवक के भाई हरिशंकर ने भोट थाने में तहरीर दी। शनिवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर पर इंद्रपाल समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ