अपने विवादित शो को लेकर चर्चा में रहने वाले न्यूज़ 18 के एंकर अमीश देवगन ने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती (र.अ.) उर्फ गरीब नवाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा साबित हुआ है। देश भर में अमीश देवगन के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कराई जा रही हैं।
इसी को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज तंजीम रजा ए मोहम्मद मुस्तफा खेमपुर रामपुर (उत्तर प्रदेश) की जानिब से एंकर अमीश देवगन का पुतला फूंका गया और सजा की मांग की गई । तंजीम रजा ए मोहम्मद मुस्तफा ने हुकूमत ए हिंद से अपील की है कि एंकर अमीश देवगन को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। किसी को भी किसी की आस्था को ठेस पहुंचाने का कोई हक नहीं है । तंज़ीम को अपने हुकूमत ए हिंद से उम्मीद है की अमीश देवगन को जल्द से जल्द सजा मिले।
इस मौके पर तंजीम रजा ए मोहम्मद मुस्तफा खेमपुर , मौलाना जनाबे आलम साहब, मौलाना ओवैस , मौलाना वसीम रजा ,कारी शमशाद ,हाफिज मुराद अली, हाफिज फुर्सत अली ,हाफिज जलीस, हाफिज इलियास, मुनव्वर कादरी, नियाज अहमद कादरी, अनवर कादरी
आदि मौजूद रहे ।
» रामपुरी चाकू का अब हुआ है सही इस्तेमाल - मुख्यमंत्री
» मायके से दो लाख रुपये न लाने पर पत्नी को छत से फेंका
» रामपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या
» टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक लेकर युवक फरार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ