रामपुर , । रामपुर जनपद की स्वार पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बिलासपुर रोड से तीन युवकों को दबोच कर बाइक के बारे में पूछताछ की तो तीनों बाइक चोरी की निकलीं, जो कि अलग-अलग स्थानों से चोरी की गईं थीं। वहीं पूछताछ के बाद आरोपितों की निशानदेही पर अन्य स्थानों पर छापा मारकर पुलिस ने तीन अन्य चोरी की बाइक व एक बाइक की चेचिस बरामद की।तीनों आरोपित बाइक चोरी करने के बाद उन्हें बेचने का धंधा करते हैं। इस दौरान हाथ आने वाले पैसों को आपस मे बांट लेते हैं। इस तरह वह वाहन चोरी की अनेक घटनाओं को अंजाम देकर वाहनों को ठिकाने लगा चुके हैं। वहीं वाहन चोरी की घटनाओं में पहले भी जेल जा चुके हैं।पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश पर जनपद में वाहन चोरों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी स्वार श्रीकांत प्रजापति के नेतृत्व में थाना स्वार पुलिस बिलासपुर रोड पर स्थित पुरैनिया बाग के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की छह मोटर साइकिल एवं एक बाइक की चेसिस व पाटर्स बरामद किए गए।पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चोरों में विनोद पुत्र मदनलाल निवासी मझरा मर्दान सेकेनिया थाना गदरपुर जनपद-ऊधमसिंहनगर, उत्तराखंड, आसिम पुत्र नवाब निवासी मझरा मर्दान सेकेनिया थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर, उत्तराखंड औरगुलफाम उर्फ गुलफाम पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम मोतीपुरा थाना गदरपुर जनपद- ऊधमसिंह नगर शामिल हैं।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ