रामपुर, दो माह से रामपुर का एक युवक शहर में चोरी की बाइक चला रहा था। उसे बाइक के फर्जी कागजात भी बनवा रखे थे। इसके उसे शायद उम्मीद थी कि पुलिस नहीं पकड़ पाएगी। लेकिन, सड़क पर बाइक दौड़ाते समय उसकी एक गलती उसे भारी पड़ गई। यातायात नियम तोड़ने पर पुलिस ने उसका आनलाइन चालान कर दिया। यही उसे भारी पड़ गया। पुलिस ने उसका आनलाइन चालान कर दिया, जिसे गाड़ी मालिक ने देख लिया और फिर पुलिस आसानी से उस तक पहुंच गई।सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने मुरादाबाद से उसको दबोच लिया। बाइक चोरी की घटना 13 नवंबर 2021 की है। ग्राम कमुआ रोड केमरी निवासी अबरार अहमद घटना के दिन पत्नी को दवाई दिलाने रामपुर आए थे। यहां रमा सिंघल अस्पताल के बाहर से किसी ने उनकी बाइक चोरी कर ली। उन्होंने सिविल लाइंस कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। दो माह का समय बीत गया, लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। उन्होंने बाइक मिलने की उम्मीद भी खो दी थी। चार दिन पहले वह आनलाइन किसी का चालान देख रहे थे।उन्होंने अपनी गाड़ी का चालान भी चेक किया तो वह चौंक गए। उस पर पहली दिसंबर का एक हजार रुपये का चालान पेंडिंग दिखा रहा था, जो मुरादाबाद पुलिस द्वारा किया गया था। उन्होंने इसकी जानकारी सिविल लाइंस पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और बाइक चोर तक पहुंच गई। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी लव सिरोही ने बताया कि मुरादाबाद के थाना मैनाठेर अंतर्गत लालपुर पस्तौर निवासी अजीम पुत्र बाज खां को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। उसे स्टार चौराहे से गिरफ्तार किया है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ