यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

दिनदहाड़े व्यापारी पर बदमाशों ने किया फायर


🗒 गुरुवार, अप्रैल 07 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
दिनदहाड़े व्यापारी पर बदमाशों ने किया फायर

सहारनपुर, । नगर के जनक बाजार में व्यापारी की दुकान पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशो ने दिन दहाड़े फायर झोंक दिया। जिसमें व्यापारी बाल बाल बचा। दिन दहाड़े बीच बाजार हुई घटना से हड़कंप मच गया।नगर के जनक बाजार में किरयाना व्यापारी सोहित मित्तल व मयंक की दुकान है। मयंक मित्तल ने बताया कि गुरुवार शाम करीब पांच बजे काले रंग की पल्सर सवार दो नकाबपोश युवक दुकान के सामने से चक्कर लगा रहे थे। जिसके बाद शाम करीब पांच बजे युवको पर कुछ शक होने पर वह दुकान से बाहर निकले तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उस पर फायर झोक दिया। गनीमत रही कि वह बाल बाल बच गया और गोली उसके काउंटर में जाकर धंस गई। तभी दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर कुछ ही कदम की दूरी पर पुलिस पिकेट में तैनात एक होमगार्ड ने बदमाशों का पीछा किया परंतु वह हाथ नहीं लगे। घटना देख आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई।सूचना पर सीओ अरविंद पुंडीर व इंस्पेक्टर नरेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस काउंटर में धंसी बुलेट को निकाल कर साथ ले गई। सीसीटीवी फुटेज में बिना नंबर की काली पल्सर पर दो नकाबपोश बदमाश फायर करते दिखाई दे रहे है। पुलिस ने शीघ्र बदमाशों को पकडने का आश्वासन दिया है।सीओ अरविंद सिंह पुंडीर ने बताया कि हमला पुरानी रंजिश को लेकर भी हो सकता है। करीब दो साल पहले बाइक सवार दो बदमाश मयंक मित्तल से रूपए से भरा बैग उस समय लूट कर भाग गए थे जब वह दुकान बंद कर शाम को घर जा रहा था। पुलिस ने लुटेरे गिरफ्तार कर जेल भेज दिए थे। साथ ही पुलिस ने लुटेरों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की थी। पुलिस हमलावर बदमाशों की तलाश कर रही है।

सहारनपुर से अन्य समाचार व लेख

» युवक ने युवती जबरन को दवा पिलाकर कराया गर्भपात

» किसान की फावड़े से काटकर हत्या

» दो बाइकों की भीषण भिड़ंत, एक की मौत

» नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म

» तेज रफ्तार कार ने चार मासूमों को कुचला

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l