सहारनपुर - सहारनपुर जनपद के बेहट में ननिहाल में आई नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। लड़की के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची भीड़ ने जब आरोपी को पकड़ा, तो उसके भाई ने भीड़ पर धारदार हथियार से हमला कर उसे छुड़ा लिया। इस हमले में भीड़ में शामिल एक युवक घायल हुआ है। पुलिस ने पीड़िता के मामा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका भाई फरार है। पड़ोसी राज्य हरियाणा से एक 12 वर्षीय लड़की यहां कोतवाली बेहट क्षेत्र के एक गांव में अपने ननिहाल आई हुई थी। रविवार की शाम करीब चार बजे उसे उसके मामा ने सामान लेने के लिए गांव में ही परचून की दुकान पर भेजा। आरोप है कि रास्ते में गांव का ही एक युवक उसे जबरदस्ती उठाकर एक मकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को दबोच लिया। आरोप है कि इसका पता लगने पर आरोपी का भाई धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचा और भीड़ पर हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया। हमले में भीड़ में शामिल युवक साकिब घायल हो गया। घटना के बाद पीड़िता को लेकर उसके परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने पीड़िता के मामा की तहरीर पर आरोपी अरशद व भीड़ पर हमला करने के आरोपी उसके भाई सलमान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
» युवक ने युवती जबरन को दवा पिलाकर कराया गर्भपात
» किसान की फावड़े से काटकर हत्या
» दो बाइकों की भीषण भिड़ंत, एक की मौत
» तेज रफ्तार कार ने चार मासूमों को कुचला
» सहारनपुर में 64 को भेजा जेल, दो के घर पर चला बुलडोजर
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ