राष्ट्रीय किसान परिषद अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने राम मंदिर के नाम पर हिंदुओं का विश्वास तोड़ा है। सरकार ने किसानों और युवाओं के साथ छलावा किया है। संतकबीर नगर जिला मुख्यालय के भुजैनी में राष्ट्रीय किसान परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम को तोगड़िया संबोधित कर रहे थे।
तोगड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ देश भर के 183 किसान संगठन आवाज उठाएंगे। हम किसानों की लड़ाई को अपनी लड़ाई समझकर लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद एक किसान परिवार से हैं। मेरी मां ने मुझे दूध बेचकर डॉक्टर बनाया था और मैंने खुद पिता के साथ खेत में हल चलाया है। मैं किसानों का दर्द बखूबी जानता हूं। उन्होंंने कहाकि हमें तो देश में राम, किसानों को फसलों के दाम और युवाओं को काम देने वाली सरकार चाहिए।
» जिला संतकबीरनगर में ट्रैक्टर-ट्राली की ट्रक से टक्कर में दो की मौत, आठ घायल
» संतकबीर नगर में छह वर्षीय बच्ची के दुष्कर्म
» मां को पिता से पिटता देख पुलिस के पास पहुंचा मासूम
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ