शाहजहांपुर, । अंतरराज्यीय आटोलिफ्टर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से चोरी की दस बाइकें भी बरामद हुई है। जिसमे एक बाइक दिल्ली व जबकि अन्य बाइकें शाहजहांपुर व आस-पास के जिलों से चोरी की गई थी। आटोलिफ्टर बाइकें चोरी कर उनकी नंबर प्लेट व चेचिस नंबर बदल देते थे ताकि उसकी पहचान को छिपाया जा सके। इसके बाद वाहन को बेच देते थे। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। बंडा थाना क्षेत्र में पुलिस को चोरी की बाइकें बेचने की शिकायतें काफी दिनों से मिल रही थी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले को गंभीरता से लेकर जब जांच पड़ताल शुरू कराई तो क्षेत्र में कई संदिग्ध लोगों की गतिविधियां नजर आई। शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि क्षेत्र के भांभी नहर के पुल के पास दो लोग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से दो तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए।पूछताछ करने पर अपना नाम बंडा थाना क्षेत्र के ही रामनगर मुहल्ला निवासी मनोज कुमार व सिंधौली थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी रणधीर सिंह उर्फ राजा बताया। पुलिस ने जब इन दोनों के मौके पर मिली बाइक के कागजात दिखाने को कहा तो वह दिखा नहीं सके। सख्ती से पूछताछ करने पर बाइक चोरी की बताई। उनकी निशानदेही पर भांभी नहर के पुल के पास एक खंडहर मकान से नौ अन्य बाइकें भी बरामद की है। जिसमे एक बाइक दिल्ली के खजूरी भजनपुरा शाहदरा क्षेत्र से चोरी कर लाई गई थी। एसपी एस आनंद ने बताया कि आटोलिफ्टर बाइक चोरी करने के बाद उसकी नंबर प्लेट व चेचिस नंबर बदल देते थे ताकि उसकी पहचान को छिपाया जा सके। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
» सिलबट्टे से कूचकर की पत्नी की हत्या
» मुठभेड़ पकड़े गए चार गौ हत्यारे, तमंचा कारतूस किया बरामद
» सुरक्षा गार्ड की मौत पर परिजनाें ने किया बवाल
» भैंस के दूध न देने पर तांत्रिक ने महिला से ठगे 20 हजार
» शराब के लिए युवक ने हसिया से की मां की हत्या
» शातिर बदमाश ने अपने पिता पर की फायरिंग
» मुठभेड़ में घायल बदमाशों के पास मिला कुशीनगर के थानेदार का गायब पिस्टल
» मजदूरों से भरी बस पलटी, एक की मौत 24 घायल
» 50 साल के दूल्हे को देख 20 साल की दुल्हन ने शादी से किया इन्कार
» दो अंतरराज्यीय आटोलिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइकें भी हुईं बरामद
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ