यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

लग्जरी गाड़ियों से शराब की तस्करी करने वाले चार गिरफ्तार


🗒 सोमवार, मई 16 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
लग्जरी गाड़ियों से शराब की तस्करी करने वाले चार गिरफ्तार

शाहजहांपुर, । लग्जरी गाड़ियों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले चार तस्करों को एसओजी ने चौक कोतवाली व मदनापुर पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। तस्कर हरियाणा के हिसार व रोहतक जिले के रहने वाले हैं। मौके से 24 पेटी शराब के अलावा दो तमंचे, तीन कारतूस भी बरामद हुए।एसओजी टीम को सोमवार सुबह सूचना मिली कि हरियाणा से दो लग्जरी गाड़ियों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तस्कर शराब लेकर शाहजहांपुर पहुंचे हैं। जिसके बाद मदनापुर व चौक कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। मदनापुर एसओ वकार अहमद ने थाने गेट के पास एक कार को पकड़ लिया। कार से 13 पेटी में शराब के 650 पौव्वे बरामद किए। कार सवारों ने पूछताछ करने पर अपना नाम हरियाणा के रोहतक जिले के महम थाना क्षेत्र के भैनी सुरजन गांव निवासरी नीरज व हरियाणा के हिसार जिले के बांस थाना क्षेत्र के बड़छप्पर गांव निवासी अजय कुमार बताया। दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके दो अन्य साथी पीछे आ रहे है। जिसके बाद चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने एसओजी टीम के साथ क्षेत्र के चांदापुर गांव की मोड़ के पास से घेराबंदी कर दो कार सवारों को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम हरियाणा के हिसार जिले के बांस थाना क्षेत्र बड़छप्पर गांव निवासी संदीप व इसी गांव का अनिल बताया। कार से 11 पेटी में 550 शराब के पौव्वे बरामद किए। पुलिस ने तस्करों के पास से दो तमंचे, तीन कारतूस व सात हजार रुपये भी बरामद किए। एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि तस्कर शाहजहांपुर व बरेली में शराब बेचने आए थे।