शाहजहांपुर, । कचहरी पुलिस चौकी के पास एटीएम तोड़ने का प्रयास करने वाले चोरों को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। चोर सहारनपुर जिले के रहने वाले है, जो हरिद्वार से पतंजलि का आटा सेना के जवानों को पहुंचाने के लिए यहां आए थे। दोनों चोरों ने रविवार को वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था।सदर थाना क्षेत्र के पाश कालोनी सेठ इन्कलेव स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को रविवार सुबह ट्रक सवार दो लोगों ने राड से तोड़ने का प्रयास किया था। मशीन पर राड से वार करते हुए अलार्म मुंबई स्थित कमांड सेंटर पर बोलने लगे थे। जिससे बैंक के अधिकारियों को एटीएम में चोरी के प्रयास की जानकारी लग गई थी। कमांड सेंटर से मिली जानकारी के आधार पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची थी। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर दिखाई पड़ रहे थे।सोमवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाले दोनों आरोपित कैंट स्थित फैक्ट्री के पास खड़े है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी। घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर अपना नाम सहारनपुर जिले के तितैरो थाना क्षेत्र के धानवा गांव निवासी ट्रक चालक सोनू सैनी व इसी गांव का रविंद्र सैनी बताया। पुलिस ने मौके से आटा भरा ट्रक, तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है। आरोपित हरिद्वार से पतंजलि का आटा शाहजहांपुर में सेना के जवानों को देने के लिए आए थे। एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
» लग्जरी गाड़ियों से शराब की तस्करी करने वाले चार गिरफ्तार
» दो अंतरराज्यीय आटोलिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइकें भी हुईं बरामद
» सिलबट्टे से कूचकर की पत्नी की हत्या
» मुठभेड़ पकड़े गए चार गौ हत्यारे, तमंचा कारतूस किया बरामद
» सुरक्षा गार्ड की मौत पर परिजनाें ने किया बवाल
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ