शाहजहांपुर, । शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी संजय कुमार जैन ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमे उन्होंने कहा कि उनके बेटे संचित जैन का इंटरनेट मीडिया के जरिये असम के बंधाना क्षेत्र की युवती किमी सैंडिक उर्फ पूजा से संपर्क हुआ था। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। इसके बद 28 अप्रैल को दोनों ने शादी कर ली।आरोप है कि 12 मई को मौका पाकर किमी सैंडिक उर्फ पूजा घर में रखे जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई। कुछ दिन तलाश करने के बाद भी जब उसके बारे में जानकारी नहीं हुई तो किमी सैंडिक के अलावा उसके भाई विकी, बहन सिमी व नैना के खिलाफ उन्होंने चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
» ई-रिक्शा लूटने के मामले में सरगना समेत पांच गिरफ्तार
» मुठभेड़ में पकड़े गए एटीएम से लूट के प्रयास के आरोपित
» लग्जरी गाड़ियों से शराब की तस्करी करने वाले चार गिरफ्तार
» दो अंतरराज्यीय आटोलिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइकें भी हुईं बरामद
» सिलबट्टे से कूचकर की पत्नी की हत्या
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ