यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

बेटे से परेशान बुजुर्ग मां ने ओवरहेड टैंक पर चढ़कर जान देने का किया प्रयास


🗒 गुरुवार, मई 26 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
बेटे से परेशान बुजुर्ग मां ने ओवरहेड टैंक पर चढ़कर जान देने का किया प्रयास

शाहजहांपुर, । बेटे पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए बुजुर्ग महिला गुरुवार को ओवरहेड टैंक पर चढ़ गई। रेलिंग पर दुपट्टे का फंदा बनाकर जान देने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से महिला को बचा लिया।निगोही थाना क्षेत्र के गिरगिचा गांव निवासी कैलाशो देवी गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे निगोही कस्बा में बने ओवरहेड टैंक पर चढ़ गईं। ओवरहेड टैंक की रेलिंग पर दुपट्टे का फंदा बनाकर लटकने का प्रयास करने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने जब कैलाशो देवी को फंदा बनाते देखा तो पुलिस को सूचना देने के साथ ही खुद ही ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए। पुलिस ने जैसे-तैसे कैलाशो देवी को नीचे उतारा।थाने ले जाकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बेटा रणधीर बेवजह उन्हें परेशान करता है। जिसके बाद पुलिस बुजुर्ग को लेकर उनके घर पहुंची। जहां विवाद का निस्तारण कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सोलंकी ने बताया कि महिला बेटे पर परेशान करने का आरोप लगा रही है। दोनों पक्षों से बात की जा रही है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शाहजहाँपुर से अन्य समाचार व लेख

» शादी के बाद जेवर लेकर दुल्हन फरार

» ई-रिक्शा लूटने के मामले में सरगना समेत पांच गिरफ्तार

» मुठभेड़ में पकड़े गए एटीएम से लूट के प्रयास के आरोपित

» लग्जरी गाड़ियों से शराब की तस्करी करने वाले चार गिरफ्तार

» दो अंतरराज्‍यीय आटोलिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइकें भी हुईं बरामद