शाहजहांपुर, । नकबजनी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले सीढ़ी गैंग का एसओजी व कांट पुलिस ने राजफाश कर दिया है। गिरोह के सरगना समेत सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जो शाहजहांपुर के अलावा बदायूं, हरदोई, लखीमपुर, लखनऊ जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने चोरी किये गए मुगलकालीन सिक्के और विदेशी सिक्के भी बरामद किये हैं।सदर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कालोनी निवासी जीएफ कालेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर अब्दुल मोमिन के आवास में सात जुलाई को चोरी हुई थी। तब वह उपचार कराने के लिए दिल्ली गए थे। चोर पुरानी चांदी के 56, तांबे के 21 व विभिन्न देशों के करीब 300 से अधिक सिक्के समेट ले गए। एसपी ने एस घटना का राजफाश करने के लिए एसओजी प्रभारी रोहित कुमार को भी लगाया था। शुक्रवार देर रात एसओजी व कांट पुलिस ने कांट क्षेत्र के रावतपुर गांव के पास गल्ला गोदाम की खंडहर बिल्डिंग से सीढ़ी गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ करने पर अपना नाम बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के रफातपुर गांव निवासी महानंदन उर्फ पंडित, शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के परसना खलीलपुर गांव निवासी दानवीर, सदर थाना क्षेत्र के महमंद जलालनगर मुहल्ला निवासी धर्मवीर उर्फ कल्लू, हरदोई जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के धीयर मौलिया गांव निवासी धर्मेंद्र उर्फ रजनीश, गिरोह का सरगना लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां थाना क्षेत्र के रहीमापुर मजरा मोहिद्दनपुर निवासी राजेश उर्फ मंगूलाल, हरदोई जिले के बेहटा गोकुल क्षेत्र के मबेईया गांव निवासी प्रवीण दीक्षित व लखनऊ के मड़ियावां थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज के सीताराम मंदिर मुहल्ला निवासी आनंद गौतम बताया।पुलिस ने इनकी निशानदेही पर मुगलकालीन 24 चांदी के सिक्के, 18 तांबे के सिक्के, कनाडा, आस्ट्रेलिया समेत कई देशों के 71 सिक्के, तीन तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया। चोरी किये गए सिक्के सेवानिवृत्त प्रोफेसर अब्दुल मोमिन के हैं। एसपी एस आनंद ने बताया कि यह गिरोह जिस मकान में नकब लगाता है वहां सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ता है। इस लिए गिरोह का नाम सीढ़ी गैंग रख लिया गया। यह गिरोह इससे पहले भी तमाम घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
» चोरी के शक में बालक को खंभे से बांधकर पीटा
» पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े पंखिया गिरोह के चार बदमाश
» शौचालय के बाहर लटका मिला बंदी का शव
» 28 साल पुराने सामूहिक दुष्कर्म केस का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
» वाहनों का फर्जी बीमा करने वाला एजेंसी मालिक गिरफ्तार
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ